नई दिल्ली: ब्राजील फुटबाल संघ साओ पाउलो ने इक्वाडोर के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रॉबर्ट अर्बोलेदा के साथ करार के लिए एक प्रस्ताव तैयार किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, साओ पाउलो और चिली क्लब यूनिवर्सिदाद केटोलिका के बीच इस करार के लिए चर्चा जारी है। 'यूओएल' की रिपोर्ट से मिली जानकारी में यह सामने आया है कि क्लब अर्बोलेदा के साथ करार के लिए 20 लाख यूरो (2.24 लाख डॉलर) की राशि दे सकता है।
ऐसा कहा जा रहा है कि इस ग्रीष्मकालीन 'ट्रांसफर विंडो' के दौरान क्लब के खिलाड़ियों मैकोन और रोड्रिगो काइयो को अन्य क्लबों को बेचा जा सकता है। उरुग्वे राष्ट्रीय टीम के पूर्व कप्तान डिएगो लुगानो भी साओ पाउलो के लिए एक विकल्प के तौर पर देखे जा रहे हैं।
अर्बोलेदा ने 2015 में क्लब में शामिल होने के बाद से अब तक यूनिवर्सिदाद के लिए 55 मैच खेले हैं। इक्वाडोर राष्ट्रीय टीम के लिए अर्बोलेदा ने दो मैच खेले हैं।