Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम की लिस्ट से सानिया मिर्जा समेत ये 8 बड़े खिलाड़ी हुए बाहर

टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम की लिस्ट से सानिया मिर्जा समेत ये 8 बड़े खिलाड़ी हुए बाहर

 स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को पांच पहलवानों और दो मुक्केबाजों समेत खेल मंत्रालय की टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टाप्स) सूची से बाहर कर दिया गया है। 

Reported by: Bhasha
Published : May 23, 2018 23:33 IST
सानिया मिर्जा
सानिया मिर्जा

नयी दिल्ली: स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को पांच पहलवानों और दो मुक्केबाजों समेत खेल मंत्रालय की टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टाप्स) सूची से बाहर कर दिया गया है। भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा आज जारी सूची में इसकी जानकारी दी गयी। सानिया के बाहर होने की उम्मीद थी क्योंकि वह मां बनने वाली हैं। 

दो ट्रैक एवं फील्ड एथलीट - ए धारून और मोहन कुमार को सरकार की इस योजना में शामिल किया गया है। प्रवीण राणा, सत्यव्रत कादियान, सुमित, ललिता और सरिता पांच पहलवान हैं जिन्हें सूची से बाहर किया गया है जबकि मुक्केबाज एल देवेंद्रो सिंह और एस सरजूबाला पर भी गाज गिरी है। 

सात स्पर्धाओं के 41 खिलाड़ियों को ओलंपिक खेल तक टाप्स का फायदा मिलेगा जिसमें से 14 निशानेबाजी, 10 बैडमिंटन, छह मुक्केबाजी, चार कुश्ती और दो - दो एथलेटिक्स, तीरंदाजी और भारोत्तोलन से हैं। तीन ट्रैक एवं फील्ड एथलीट लिली दास , संजीवनी यादव और तेजस्विनी शंकर को पहले 2020 तोक्यो ओलंपिक तक इस सूची में रखा गया था लेकिन अब उन्हें एशियाई खेलों तक कर दिया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement