Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. OMG: सानिया मिर्जा को है इस चीज की लत, जिसके बिना इस टेनिस स्टार की पार्टी है अधूरी

OMG: सानिया मिर्जा को है इस चीज की लत, जिसके बिना इस टेनिस स्टार की पार्टी है अधूरी

सानिया ने कहा 'मेरी पार्टी काफी शालीन होती है। न तो मैं ड्रिंक करती हूं और न ही स्मोक, लेकिन मुझे एक ही चीज की लत है, और वह है हुक्का।

Written by: India TV Sports Desk
Published : September 27, 2017 15:58 IST
sania mirza with neha dhupia
sania mirza with neha dhupia

नई दिल्ली: भारतीय टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा ने बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया के शो में अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए। सानिया ने उनके पति और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के बारे में बताया कि वो बहुत छुपेरुस्तम हैं। जैसी शोएब की छवि है एक सीधे- साधे इंसान की वो वैसे बिल्कुल भी नहीं हैं। शोएब के अंदर एक वाइल्ड साइड भी छिपा हुआ है। साथ ही उन्होंने इस शो के जरिए अपने पति को एक लव एडवाइज भी दी। सानिया कहा ' शोएब को अपनी भावनाओं को व्यक्त करना सीखना चाहिए।'

इस शो पर सानिया मिर्जा ने अपनी दोस्त परिणीति चोपड़ा को ब्यावफ्रेंड बनाने की एडवाइज भी दे डाली। सानिया ने कहा 'परिणीति को अब जल्द से जल्द एक ब्यावफ्रेंड बना लेना चाहिए। हालांकि इस मामले में वो बहुत सोच समझकर फैसला लेंगी। लेकिन वो किसी एक्टर को डेट नहीं करना चाहती हैं। वहीं इसी बीच जब नेहा ने सानिया से पूछा कि क्या वो लिएंडर पेस को कोई सुझाव देना चाहेंगी तो सानिया ने साफ कहा कि वो पेस को कोई राय नहीं देना चाहती।'

वहीं इन सबसे हटकर सानिया ने सबसे बड़ा खुलासा अपनी पार्टी लाइफ के बारे में किया। उन्होंने नेहा को बताया 'मैं ज्यादा पार्टियां नहीं करती। मैं थोड़ी बहुत पार्टी करती हूं। मेरी पार्टी काफी शालीन होती है। न तो मैं ड्रिंक करती हूं और न ही स्मोक, लेकिन मुझे एक ही चीज की लत है, और वह है हुक्का। मुझे एक इसी चीज की लत है। मेरी पार्टी में शीशा जरूर होता है क्योंकि यही एक समय होता है जब मैं इसका इस्तेमाल करती हूं।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement