Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. लॉकडाउन के चलते सानिया मिर्ज़ा ने अपने बेटे के साथ तस्वीर शेयर करते हुए दिया खास संदेश

लॉकडाउन के चलते सानिया मिर्ज़ा ने अपने बेटे के साथ तस्वीर शेयर करते हुए दिया खास संदेश

भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने शनिवार को अपने वेटे इजहान के साथ एक फोटो पोस्ट की है।

Reported by: IANS
Published : May 09, 2020 22:09 IST
Sania Mirza
Image Source : INSTAGRAM: @MIRZASANIAR Sania Mirza

नई दिल्ली| कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते सभी खिलाड़ी घर पर बैठे हुए हैं। इसी बीच भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने शनिवार को अपने वेटे इजहान के साथ एक फोटो पोस्ट की है।

सानिया ने इंस्टाग्राम पर बेटे के साथ फोटो पोस्ट की और कैप्शन दिया, "हम इसी तरह उठते हैं। कोई और तरीका है ही नहीं।" सानिया ने बेटे के जन्म के कारण कुछ साल टेनिस से ब्रेक लिया था। उन्होंने इसी साल कोर्ट पर वापसी की थी और होबार्ट इंटरनेशनल के महिला युगल वर्ग का खिताब जीता था।

https://www.instagram.com/p/B_9YznNnETu/

इतना ही नहीं इसके अलावा उन्होंने फेड कप में भारत को जीत दिला कर प्लेऑफ में जगह दिलाई थी।

ये भी पढ़ें : लॉकडाउन के दौरान अपने विदेशी कोच से ट्रेनिंग की सलाह ले रही है पहलवान साक्षी मालिक

कोरोनावायरस के कारण हालांकि टेनिस कैलेंडर रुका हुआ है और ऐसे में सानिया की वापसी पर भी ब्रेक लगा हुआ है।

इतना ही नहीं पूरी दुनिया में फैली कोरोना महामारी के कारण सभी प्रकार की खेल गतिविधियाँ ठप्प पड़ी हुई हैं। जिसके चलते इस साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक खेलों को पहले ही एक साल तक के लिए स्थगित किया जा चुका है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement