Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट में युगल खिताब जीतने वाली सानिया मिर्जा को नहीं थी इससे बेहतर वापसी की उम्मीद

होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट में युगल खिताब जीतने वाली सानिया मिर्जा को नहीं थी इससे बेहतर वापसी की उम्मीद

होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट में पूर्व वल्र्ड नंबर-1 जोड़ी सानिया और यूक्रेन की नादिया किचेनोक ने शनिवार को दूसरी सीड चीनी जोड़ी पेंग शुहाई और झांग शुहाई एक घंटे 21 मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 6-4 से हराकर खिताब जीता।

Edited by: IANS
Published : January 18, 2020 20:14 IST
doubles title, hobart international, hyderabad, nadiia kichenok, sania mirza, women’s doubles, wta
Image Source : GETTY IMAGE Sania mirza and Nadiia kichenok

होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट के रूप में दो साल बाद अपना पहला युगल खिताब जीतने वाली भारत की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने कहा है कि वह इससे बेहतर वापसी की उम्मीद नहीं कर सकती थीं। पूर्व वल्र्ड नंबर-1 जोड़ी सानिया और यूक्रेन की नादिया किचेनोक ने शनिवार को दूसरी सीड चीनी जोड़ी पेंग शुहाई और झांग शुहाई एक घंटे 21 मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 6-4 से हराकर खिताब जीता।

सानिया ने मैच के बाद कहा, "वास्तव में यह एक शानदार टूर्नामेंट है। ऐसा तब होता है जब आप किसी टूर्नामेंट से बाहर होने की उम्मीद नहीं होती है। मुझे लगता है कि यह हमें सिखाता है कि हमें खुद पर कोई दबाव नहीं डालना चाहिए। मैं सिर्फ यह कहना चाहती हूं कि मैं बेहतर वापसी की उम्मीद नहीं कर सकती थी।"

उन्होंने कहा, "होबार्ट कई मायनों में मेरे लिए खास रहा है और यह आश्चर्यजनक है कि यह यहां होबार्ट में हुआ। इसके लिए अपने साथी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी"

तीन बार की युगल ग्रैंड स्लैम विजेता सानिया ने अपने परिवार और टीम का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, "मैं इसे पर्याप्त नहीं कह सकती। मैं अपने माता-पिता और मेरी टीम के बिना यह नहीं होती। मेरे लिए यहां रहना और खासकर अपने बच्चे के साथ रहना बेहद खास है। मैं कभी नहीं सोची थी कि मैं दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ इते बड़े स्तरों पर प्रतिस्पर्धा करूंगी।"

सानिया की दो साल बाद यह पहली और करियर की 42वीं युगल खिताब है। वहीं, नादिया की पांचवीं युगल खिताब है।

भारतीय महिला टेनिस स्टार ने आगे कहा, "मैं बहुत आभारी और गौरवान्वित महसूस करती हूं। दर्शकों का यहां आने और समर्थन करने के लिए मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहती हूं।"

तीन बार की युगल ग्रैंड स्लैम विजेता सानिया चोट और फिर अक्टूबर 2018 में मां बनने के बाद से दो साल तक कोर्ट से दूर थी।

पूर्व वल्र्ड नंबर-1 सानिया ने 2015 में विंबलडन और अमेरिकी ओपन में मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर युगल खिताब जीता था। इसके बाद वह 2016 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में भी हिंगिस के साथ मिलकर युगल खिताब जीतने में सफल रही थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement