Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. लिएंडर पेस के बाद सानिया खेल रत्न पुरस्कार पाने वाली दूसरी खिलाड़ी

लिएंडर पेस के बाद सानिया खेल रत्न पुरस्कार पाने वाली दूसरी खिलाड़ी

नई दिल्ली: लिएंडर पेस के बाद सानिया खेल रत्न पुरस्कार पाने वाली दूसरी टेनिस खिलाड़ी है। पेस को 1996 में यह पुरस्कार दिया गया था, जब उन्होंने 1996 अटलांटा ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था।

Bhasha
Updated : August 15, 2015 12:33 IST
सानिया खेल रत्न...
सानिया खेल रत्न पुरस्कार पाने वाली दूसरी खिलाड़ी

नई दिल्ली: लिएंडर पेस के बाद सानिया खेल रत्न पुरस्कार पाने वाली दूसरी टेनिस खिलाड़ी है। पेस को 1996 में यह पुरस्कार दिया गया था, जब उन्होंने 1996 अटलांटा ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। अपने कैरियर में तीन मिश्रित युगल ग्रैंडस्लैम जीतने वाली सानिया ने स्क्वाश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल, चक्काफेंक खिलाड़ी विकास गौड़ा, ट्रैक और फील्ड स्टार टिंटू लुका, बैडमिंटन स्टार पी वी सिंधू और हाकी कप्तान सरदार सिंह को पीछे छोड़कर यह पुरस्कार हासिल किया।

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 29 अगस्त को आयोजित समारोह में ये पुरस्कार प्रदान करेंगे । खेल रत्न को स्मृति चिन्ह के साथ 7 . 5 लाख रूपये दिये जाते हैं जबकि अर्जुन पुरस्कार के लिये एक स्मृति चिन्ह और पांच लाख रूपये नकद मिलते हैं। पेशेवर सर्किट पर अच्छा प्रदर्शन करने के अलावा सानिया ने 2014 इंचियोन एशियाई खेलों में मिश्रित युगल में स्वर्ण और महिला युगल में कांस्य पदक जीता था ।

उसे 2004 में अर्जुन पुरस्कार मिला था जबकि 2006 में उसे पद्मश्री से नवाजा गया था । सानिया ने आस्ट्रेलियाई ओपन 2009 फ्रेंच ओपन 2012 और अमेरिकी ओपन 2014 मिश्रित युगल खिताब भी जीते हैं। रोहित ने वनडे क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया और पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ 264 रन की रिकार्ड पारी खेली ।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement