Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. चीन के खिलाफ खेलकर हम बेहतर होंगे: भारतीय डिफेंडर संदेश झिंगन

चीन के खिलाफ खेलकर हम बेहतर होंगे: भारतीय डिफेंडर संदेश झिंगन

लंबे समय से भारतीय फुटबाल टीम का हिस्सा रहने वाले अनुभवी डिफेंडर संदेश झिंगन का मनना है कि चीन के खिलाफ दोस्ताना मुकाबला खेलकर उनकी टीम और बेहतर होगी।

Reported by: IANS
Published : October 08, 2018 23:15 IST
भारतीय डिफेंडर संदेश झिंगन
Image Source : TWITTER भारतीय डिफेंडर संदेश झिंगन

नई दिल्ली। लंबे समय से भारतीय फुटबाल टीम का हिस्सा रहने वाले अनुभवी डिफेंडर संदेश झिंगन का मनना है कि चीन के खिलाफ दोस्ताना मुकाबला खेलकर उनकी टीम और बेहतर होगी। भारतीय टीम शनिवार को चीन के खिलाफ दोस्ताना मैच खेलने के लिए बुधवार को देश से रवाना होगी। 

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने झिंगन के हवाले से बताया, "हमारी सबसे पहली प्राथमिकता एक टीम और एक खिलाड़ी के रूप में बेहतर होना है। मैच का नतीजा हमेशा मायने रखता है लेकिन हमें अपने प्रदर्शन पर मुख्य रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है। हमरी टीम में अच्छा तालमेल है और अब हमें अपने प्रदर्शन को बेहतर करने की जरूरत है।"

झिंगन ने कहा, "हमें मैदान पर अपना 100 प्रतिशत देने और अपनी योजना के अनुरूप काम करने पर ध्यान देने की आवश्यकता है। अगर हम एक टीम के तौर पर खेलेंगे तो नतीजे हमारे पक्ष में आएंगे।"

जीत का दारोमदार भारतीय टीम के फारवर्ड खिलाड़ियों पर भी होगा। कप्तान सुनील छेत्री और उदांता सिंह के अलावा स्ट्राइकर जेजे लालपेखलुआ किसी भी टीम पर भारी पर सकते हैं। हालांकि, जेजे का कहना है कि यह मैच टीम के लिए मुश्किल होगा। 

जेजे ने कहा, "मैं समझता हूं कि चीन के खिलाफ हमारा मुकाबला मुश्किल होगा। एशियन कप की तैयारी के लिए हमें ऐसे मैच खेलने की जरूरत है। हम इस मैच के जरिए बहुत कुछ सीखेंगे और इसके लिए हम बहुत उत्सुक हैं।" चीन फीफा रैंकिंग में 76वें पायदान पर मौजूद है जबकि भारत 97वें स्थान पर काबिज है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement