सोल: कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय शटलर समीर वर्मा का सफर क्वॉर्टर फाइनल में थम गया। समीर को क्वार्टर फाइनल में साउथ कोरियन खिलाड़ी सोन वान से हार का सामना करना पड़ा। सोन वान ने समीर को 22-20, 10-21, 13-21 से हराया।
वर्ल्ड नंबर 1 खिलाड़ी सोन वान के खिलाफ समीर ने खेल की शुरुआत काफी बेहतरीन तरीके से की। पहले गेम में वो सोन वान को अच्छी चुनौती देते दिखे। समीर ने पहला गेम जीतने में कामयाबी भी हासिल की। हालांकि समीर अपनी यह लय बरकरार नहीं रख सके। सोन वान ने अगले दोनों गेम आसानी से जीतकर समीर के सफर को रोक दिया।
कोरिया ओपन के क्वॉर्टरफाइनल में जगह बनाने से समीर वर्मा की बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन की ताजा रैंकिंग में फायदा हुआ है। समीर वर्मा की BWF रैंकिंग सुधर कर 25 हो गई है।