कोलून: भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल, पी वी सिंधू और एच एस प्रणय ने चार लाख डालर ईनामी राशि की हांगकांग सुपर सीरिज बैडमिंटन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया लेकिन पारूपल्ली कश्यप और सौरभ वर्मा पहले दौर की बाधा पार नहीं कर सके। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना ने दुनिया की 44वें नंबर की खिलाड़ी डेनमार्क की मेट्टे पोलसेन को 46 मिनट में 21-19, 23 -21 से हराया। दुनिया की 11वें नंबर की खिलाड़ी साइना अब आठवीं वरीयता प्राप्त चीन की खिलाड़ी चेन युफेइ से खेलेगी जिसने अगस्त में ग्लास्गो में हुई विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था।
ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधू ने हांगकांग की लियुंग युएत यि को 21-18, 21-10 से मात दी। अब वह जापान की आया ओहोरी या रूस की एवजेनिया कोसेत्स्काया से खेलेंगी। पुरूष एकल में प्रणय ने हांगकांग के हू युन को 19-21, 21-17, 21-15 से हराया। अब वह जापान के काजुमासा सकाइ से खेलेंगे जिसे उन्होंने इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरिज प्रीमियर के सेमीफाइनल में हराया था।
पुरूष एकल वर्ग में राष्ट्रमंडल खेल चैम्पियन कश्यप को कोरिया के ली डोंग कियून ने 15-21, 21-9, 22-20 से हराया। वहीं सौरभ इंडोनेशिया के टोमी सुगियार्तो से 15- 21, 8-21 से हार गए। बी साई प्रणीत भी पहले दौर के मुकाबले में कोरिया के दूसरे वरीय सोन वान हो से 8-21, 16-21 से पराजित हो गये।
महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी को चीन की हुआंग डोंगपिंग और लि वेनमेइ ने 21-11, 19-21, 21-19 से शिकस्त दी। मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की मिश्रित युगल जोड़ी शुरूआती दौर में मलेशिया के खिम वाह लिम और कोरिया की यू यियोन सियोंग से 17-21, 17-21 से हार गयी।