नई दिल्ली: स्टार भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल गुरुवार को जारी विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) की ताजा वर्ल्ड रैंकिंग में एक बार फिर टॉप पर पहुंच गईं। सायना ने चीन की ली ज्यूरुई की जगह लेकर टॉप रैंक हासिल किया। ज्यूरुई दूसरे पायदान पर फिसल गईं।
सायना ने इस साल इंडियन ओपन सुपरसीरीज और इंडिया ग्रांप्री. गोल्ड खिताब जीता। इसके अलावा वे सुपरसीरीज प्रीमियर टूर्नामेंट ऑल इंग्लैंड ओपन में फाइनल तक का सफर तय करने में सफल रहीं।
सायना अगले सप्ताह सिडनी में शुरू हो रहे 750,000 डॉलर इनामी राशि वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपरसीरीज में हिस्सा लेंगी।
इस बीच भारत की दूसरे नंबर की खिलाड़ी पी.वी. सिंधू को हालांकि एक स्थान का नुकसान सहना पड़ा और वह 12वें पायदान पर फिसल गईं। पुरुष एकल वर्ग में शीर्ष 25 में शामिल सभी भारतीय खिलाड़ी अपना-अपना स्थान बरकरार रखने में सफल रहे।
विश्व वरीयता चौथे स्थान पर काबिज किदांबी श्रीकांत भारत के शीर्ष वरीय खिलाड़ी हैं, जबकि पारुपल्ली कश्यप 13वें और एच. एस. प्रनॉय 15वें पायदान पर बने हुए हैं।
भारत की शीर्ष महिला युगल जोड़ी ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा ने एक स्थान का फायदा लेते हुए 21वां स्थान हासिल किया।