Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. राजनीतिज्ञ बनने के बावजूद ओलंपिक की तैयारियों पर पूरा ध्यान देगी साइना नेहवाल

राजनीतिज्ञ बनने के बावजूद ओलंपिक की तैयारियों पर पूरा ध्यान देगी साइना नेहवाल

भाजपा से हाल ही में जुड़ी भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल का राजनीति में प्रवेश हैरानी भरा हो सकता है लेकिन यह उनकी ओलंपिक तैयारियों में रोड़ा नहीं बनेगा।

Edited by: Bhasha
Published : January 29, 2020 18:32 IST
Saina Nehwal, saina nehwal joins bjp, Saina Nehwal bjp- India TV Hindi
Image Source : Saina Nehwal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर राजनीति में कदम रखने वाली स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल तोक्यो ओलंपिक खेलों की अपनी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। साइना बुधवार को भाजपा से जुड़ी। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता का राजनीति में प्रवेश हैरानी भरा हो सकता है लेकिन यह उनकी ओलंपिक तैयारियों में रोड़ा नहीं बनेगा। 

साइना के पिता हरवीर सिंह ने कहा, ‘‘उसे ओलंपिक की तैयारियां जारी रखनी चाहिए क्योंकि वह अलग क्षेत्र है। ईश्वर ने चाहा तो वह क्वालीफाई करेगी। लेकिन जब भी पार्टी को प्रचार या अन्य किसी काम के लिये उसकी सेवाओं की जरूरत पड़ेगी तो वह अपना सहयोग दे सकती है। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा कोई कड़ा नियम नहीं है कि वह ऐसा नहीं कर सकती है। उन्होंने उसे पार्टी में शामिल किया है और अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिये कहा है। ’’ 

साइना के पास हालांकि लगातार चौथे ओलंपिक में जगह बनाने के लिये अब बहुत कम समय बचा है। बीडब्ल्यूएफ ओलंपिक क्वालीफिकेशन नियमों के अनुसार प्रत्येक एकल वर्ग में प्रत्येक देश से केवल दो खिलाड़ी ही क्वालीफाई कर सकते हैं लेकिन इसके लिये उन्हें अप्रैल के अंत में जारी होने वाली रैंकिंग में शीर्ष 16 में रहना होगा। 

साइना ने जनवरी 2019 में इंडोनेशिया मास्टर्स के बाद कोई टूर्नामेंट नहीं जीता है। उन्होंने जो पिछले 14 टूर्नामेंट खेले उनमें से केवल छह में पहले दौर से आगे बढ़ पायी थी। इससे वह बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में 18वें स्थान पर खिसक गयी जबकि उनकी ओलंपिक क्वालीफिकेशन रैंकिंग 22 है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement