Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. प्रधानमंत्री से मिलीं सायना, जन्मदिन के उपहार में दिया रैकेट

प्रधानमंत्री से मिलीं सायना, जन्मदिन के उपहार में दिया रैकेट

नई दिल्ली: देश की शीर्ष बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर उनसे मुलाकात की और जन्मदिन के उपहार के रूप में उन्हें अपनी वह रैकेट भेंट की,

IANS
Published : September 16, 2015 23:15 IST
प्रधानमंत्री से मिलीं...
प्रधानमंत्री से मिलीं सायना, उपहार में दिया रैकेट

नई दिल्ली: देश की शीर्ष बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर उनसे मुलाकात की और जन्मदिन के उपहार के रूप में उन्हें अपनी वह रैकेट भेंट की, जिससे पिछले महीने सायना ने विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता था। दुनिया की सर्वोच्च वरीयता हासिल करने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी सायना विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाली देश की पहली महिला खिलाड़ी बनीं।

प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद सायना ने पत्रकारों से कहा, "प्रधानमंत्री से मिलकर मुझे खुशी हुई और मैंने उन्हें जन्मदिन की अग्रिम शुभकामना दी। उन्हें जन्मदिन के उपहार के रूप में मैंने अपनी रैकेट भेंट की।"


सायना ने कहा, "यह जानकर सच में खुशी होती है कि वह हर खेल पर लगातार नजर रखते हैं और उन्होंने मेरे मैचों के बारे में कई रूचिकर बातें भी बताईं। विश्व चैम्पियनशिप में जीते पदक के लिए उन्होंने मुझे बधाई भी दी।"

सायना अपने पिता हरवीर नेहवाल के साथ प्रधानमंत्री से मुलाकात करने पहुंची थीं। प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को 65 वर्ष के हो जाएंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement