Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. नेशनल स्टेडियम में ओलंपिक पदक विजेताओं को सम्मानित करेगा साई

नेशनल स्टेडियम में ओलंपिक पदक विजेताओं को सम्मानित करेगा साई

भारत ने सात पदक जीतकर पदकों के लहाज से ओलंपिक में अब तक की सबसे बड़ी सफलता हासिल की है।   

Edited by: India TV Sports Desk
Published : August 09, 2021 11:05 IST
Sai, Sai Media, Sports, Tokyo Olympics, Tokyo Olympics
Image Source : TWITTER/@IMRO45 Tokyo Olympics  

भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) सोमवार शाम मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में देश के ओलंपिक पदक विजेताओं को सम्मानित करेगा। भारत ने सात पदक जीतकर पदकों के लहाज से ओलंपिक में अब तक की सबसे बड़ी सफलता हासिल की है। 

इसमें भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा द्वारा एथलेटिक्स में पहला स्वर्ण शामिल है। भारत के लिए पिछली सबसे बड़ी संख्या लंदन 2012 ओलंपिक खेलों में छह पदकों के साथ थी।

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng : जसप्रीत बुमराह के दमदार प्रदर्शन पर केएल राहुल ने कही 'दिल छू लेने' वाली बात

ध्यानचंद स्टेडियम के प्रशासक चंद्र भूषण प्रसाद ने सुरक्षा के लिए अनुरोध करते हुए पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना को एक पत्र में कहा, ओलंपिक पदक विजेता 09.08.2021 को नई दिल्ली पहुंचेंगे और उन्हें मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में एक आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया जाएगा। सम्मान समारोह शाम 6.30 बजे आयोजित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- VIDEO: खेल गांव में भारतीय दल ने किया नीरज का जोरदार स्वागत

स्वर्ण पदक विजेता चोपड़ा के अलावा भारोत्तोलक मीराबाई चानू (रजत), पहलवान रवि दहिया (रजत), बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु (कांस्य), पहलवान बजरंग पुनिया (कांस्य), मुक्केबाज लवलीना बोरगोबेन (कांस्य) और भारतीय पुरुष हॉकी टीम (कांस्य) को सम्मानित किया जाएगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement