भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमैक ने बांग्लादेश के खिलाफ सैफ चैंपियनशिप का पहला मुकाबला ड्रॉ रहने के बाद मंगलवार को कहा कि उन्हें मैच नहीं जीत पाने का दुख है। कप्तान सुनील छेत्री ने भारत को बढ़त दिलाई थी लेकिन येआसिन अराफत ने गोल कर दूसरे हॉफ में बांग्लादेश को बराबरी दिलाई और मुकाबला 1-1 से ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
स्टिमैक ने कहा, "हमारे नियंत्रण में सभी चीजें थी और मुकाबले में हमारा पलड़ा भारी था। लेकिन इन सबके बावजूद, कुछ अज्ञात कारणों से, हमने अनावश्यक गलतियां करते हुए, सरल पास देना शुरू कर दिया और अगर आप अपने प्रतिद्वंद्वी के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं और उन्हें मौका देते हैं तो मैच आपके हाथ से निकल जाता है।"
भारत का अगला मुकाबला श्रीलंका के साथ सात अक्टूबर को होगा।
धोनी इस मैदान पर खेलना चाहते हैं आईपीएल का रिटायर मैच, खुद किया खुलासा
स्टिमैक ने कहा, "हमें कुछ स्थितियों में उचित नहीं होने और अपने अनुभव का उपयोग नहीं करने का खामियाजा भुगतना पड़ा। यह एक अनुभवी भारतीय टीम है। मुझे और अधिक की उम्मीद थी क्योंकि कई बार अनावश्यक घबराहट होती थी और यह समझाना कठिन है।"