Tuesday, December 31, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. सचिन तेंदुलकर की बातों से काफी प्रेरित होता है भारतीय टीम का ये स्टार फुटबॉलर

सचिन तेंदुलकर की बातों से काफी प्रेरित होता है भारतीय टीम का ये स्टार फुटबॉलर

संदेश झिंगन ने कहा कि उन्हें पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की उस बात से प्रेरणा मिलती है जिसमें मास्टर ब्लास्टर ने छठे प्रयास में विश्व कप जीतने का जिक्र किया था। 

Reported by: Bhasha
Published : May 31, 2020 16:41 IST
Snadesh Jhingan
Image Source : TWITTER: @INDIANFOOTBALL Snadesh Jhingan

नई दिल्ली| भारतीय फुटबॉल टीम के खिलाड़ी संदेश झिंगन ने कहा कि उन्हें पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की उस बात से प्रेरणा मिलती है जिसमें मास्टर ब्लास्टर ने छठे प्रयास में विश्व कप जीतने का जिक्र किया था। तेंदुलकर इससे पहले इंडियन सुपर लीग की टीम केरल ब्लास्टर्स के सह-मालिक रह चुके है। झिंगन छह साल से इस फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

अखिल भारतीय फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) द्वारा आयोजित फेसबुक चर्चा में झिंगन ने कहा, ‘‘आईएसएल के पहले सत्र के फाइनल में एटीके के खिलाफ हारने के बाद हम काफी टूट चुके थे।’’ उन्होंने ने कहा, ‘‘मैं बहुत हताश और परेशान था। तेंदुलकर मेरे पास आये और उन्होंने शांति से मुझे कहा, ‘संदेश मुझे विश्व कप जीतने के लिए छह प्रयास करने पड़े। आप पहली बार हार कर ही अपना दिल नहीं तोड़ सकते’।’’

भारतीय फुटबॉल के डिफेंस के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शुमार झिंगन ने कहा, ‘‘ तेंदुलकर की सकारात्मकता कमाल की है। जब वह आपके आस-पास होते हैं तो आप खुश और सकारात्मक महसूस करते हो। उनका शांत व्यवहार एक ऐसी चीज है, जिससे किसी को सबक लेना चाहिए। इसलिए वह महान है।’’

झिंगन ने कहा कि आईएसएल ने भारतीय फुटबॉल के समग्र विकास में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा, ‘‘ फीफा रैंकिंग में हमारा 173 से 96वें स्थान पर पहुंचना दिखाता है कि हमने लंबा सफर तय किया है। हमने हाल के दिनों में नेपाल के खिलाफ कड़ा खेल खेलने से लेकर कतर को उनके घरेलू मैदान पर चुनौती देने का काम किया है।’’

ये भी पढ़े : Forbes 2020: सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट बने फेडरर, कोहली टॉप-100 में शामिल एकमात्र क्रिकेटर

एआईएफएफ की तरफ से अर्जुन पुरस्कार के लिए नामांकित इस खिलाड़ी ने कतर के खिलाफ ड्रा (विश्व कप क्वालीफायर) मुकाबले का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘ जब हम ड्रेसिंग रूम से मैदान के अंदर जा रहे थे, हमें तब भी नहीं लगा था कि हम इस मुकाबले में अच्छा नहीं कर पायेंगे। हम अपनी योजना के मुताबिक खेले और सफल रहे।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement