Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. FIFA World Cup 2018: रुस ने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में स्पेन को 4-3 से हराया

FIFA World Cup 2018: रुस ने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में स्पेन को 4-3 से हराया

फीफा विश्व कप में उलटफेर का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। मेजबान रुस ने लुज्निकी स्टेडियम में पेनाल्टी शूटआउट तक गए रोमांचक प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में स्पेन को 4-3 (1-1) से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया....

Edited by: India TV News Desk
Published : July 02, 2018 8:33 IST
Members of the Russian team celebrate after winning a...
Members of the Russian team celebrate after winning a penalty shoot out to defeat Spain in the round of 16 match (Photo, PTI)

लुज्निकी (रूस): फीफा विश्व कप में उलटफेर का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। मेजबान रूस ने लुज्निकी स्टेडियम में पेनाल्टी शूटआउट तक गए रोमांचक प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में स्पेन को 4-3 (1-1) से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। सोवियत संघ के बिखरने के बाद पहली बार रूस विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुआ है।

38 वर्षिय इग्नाशेविक बने विश्व कप में गोल करने वाले सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी 

मेजबान टीम के लिए पेनाल्टी शूटआउट में चारों खिलाड़ियों ने गोल दागे जबकि स्पेन के दो खिलाड़ी गोल करने से चूक गए। स्पने ने मैच की सधी हुई शुरुआत की और पहले मिनट से ही गेंद पर नियंत्रण बनाते हुए अपना स्वाभाविक खेल खेला जिसका लाभ उन्हें जल्द ही मिला। मैच के 12वें मिनट में बॉक्स के बाईं ओर मिली फ्री-किक पर मिडफील्डर इस्को ने शानदार क्रॉस दिया और गेंद मेजबान टीम के डिफेंडर सर्गेई इग्नाशेविक के पांव से लगकर गोल में चली गई। इसके साथ ही इग्नाशेविक विश्व कप में गोल दागने वाले सबसे अधिक उम्र (38 साल 352 दिन) के खिलाड़ी बन गए। 

Photo (PTI)

Photo (PTI)

41वें मिनट में रूस को मिली पेनाल्टी

एक गोल की बढ़त बनाने के बाद भी स्पने ने रूस के डिफेंस का भेदने की कोशिशें जारी रखी जिससे मेजबान टीम को काउंटर अटैक करने के मौके मिले। 41वें मिनट में रूस को कॉर्नर मिला और क्रॉस के दौरान गेंद एफ सी बार्सिलोना से खेलने वाले डिफेंडर जेरार्ड पीके के हाथ से जा टकराई जिसके कारण मेजबान टीम को पेनाल्टी मिली। स्ट्राइकर अर्टयोम डज्युबा ने पेनाल्टी पर गोल दागकर अपनी टीम को 1-1 की बराबरी दिला दी। दूसरे हाफ की शुरुआत में भी स्पेन ने गेंद पर नियंत्रण बनाने पर विश्वास दिखाया। 51वें मिनट में मिडफील्डर कोके ने बॉक्स में मौजूद स्ट्राइकर डिएगो कोस्टा को पास दिया जिन्होंने हेडर से गाले करने का प्रयास किया लेकिन वह गेंद को गोलपोस्ट के ऊपर से मार बैठे।

Photo (PTI)

Photo (PTI)

अतिरिक्त समय में स्पेन का दबदबा देखने का मिला

कोस्टा के प्रयास के बाद स्पेन ने अपने खेल में आक्रामकता दिखाई और बॉक्स के पास रूस के डिफेंस के मुश्किल में डाले रखा। अंतिम 10 मिनटों में दोनों टीमों के बीच दूसरा गोल दागने की जद्दोजहद तेज हो गई। मेजबान टीम को 87वें मिनट में काउंटर अटैक पर गोल करने का शानदार मौका मिला लेकिन स्पेन के बॉक्स में एलेक्जेंडर गोलोविन गलती कर बैठे और मैच अतिरिक्त समय में चला गया। अतिरिक्त समय में भी स्पेन का दबदबा देखने का मिला लेकिन वे गोल करने में कामयाब नहीं हो पाए जिस कारण मैच पेनाल्टी शूटआट में गया। मेजबान टीम के लिए पेनाल्टी शूटआउट में फेडर स्मोलोव, इग्नाशेविक, गोलोविन और डेनिस चेरीशेव ने गोल किए। स्पेन के लिए आंद्रेस इनिएस्ता, जेरार्ड पीके और सर्गियो रामोस गोल करने में कामयाब रहे लेकिन कोके और इयागो आसपास गोल दागने से चूक गए।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement