अबुधाबी। मुंबई फालकन्स के जेहान दारूवाला का फार्मूला थ्री एशियाई चैम्पियनशिप में चमकदार प्रदर्शन जारी है और वह यहां शनिवार को यास मरीना अंतरराष्ट्रीय सर्किट में तीसरे दौर की पहली रेस में दूसरे स्थान पर रहे।
पिछले दो दिनों में दूसरे दौर में तीन में से दो रेस जीतने वाले भारत के शीर्ष रेसर ने सुबह दो क्वालीफाइंग सत्र में दो पोल स्थान हासिल किये। तीन दिनों में यह उनका लगातार चौथा पोडियम स्थान है। रविवार को तीसरे दौर की अंतिम दो रेस आयोजित होंगी।