रोम| कोपा इटालिया में मिली हार को पीछे छोड़ते हुए यूवेंट्स ने इटेलियन सेरी-ए के मैच में बोलोग्ना को 2-0 से हरा दिया। युवेंट्स के लिए उसके स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो और पाउलो डायबला ने गोल किए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, कोविड-19 के बाद दोबारा शुरू हुई सेरी-ए में यह यूवेंट्स का पहला मैच था। युवेंट्स इस मैच में कोपा इटालिया में नापोली से मिली हार के बाद खेल रही थी।
मेहमान टीम ने 23वें मिनट में ही गोल कर मेजबानों को परेशानी में डाल दिया। इसी मिनट में बोलोग्ना की टीम के खिलाड़ियों ने माथिजिस डे लिग्ट को बॉक्स के अंदर गिरा दिया और रैफरी ने युवेंट्स को पेनाल्टी दी जिसे रोनाल्डो ने गोल में तबदील करते हुए अपनी टीम को एक गोल से आगे कर दिया।
युवेंट्स को अपनी बढ़त को दोगुना करने में ज्यादा समय नहीं लगा। डायबला ने बॉक्स के कोने से शानदार शॉट लेते हुए अपनी टीम का स्कोर 2-0 कर दिया। इन दो गोलों को अंतर को मेजबान टीम खत्म नहीं कर पाई। दूसरे हाफ में हालांकि उसने युवेंट्स को काफी प्रायसों के बाद भी गोल नहीं करने दिया।