Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. पराग्वे से रिहा होने के बाद ब्राजील लौटे दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो

पराग्वे से रिहा होने के बाद ब्राजील लौटे दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो

स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना के पूर्व स्टार खिलाड़ी रोनाल्डिन्हो जाली पासपोर्ट के साथ करीब छह महीने तक पराग्वे में हिरासत में रहने के बाद ब्राजील लौट आए हैं। 

Reported by: IANS
Published : August 26, 2020 16:28 IST
पराग्वे से रिहा होने...
Image Source : AP IMAGE पराग्वे से रिहा होने के बाद ब्राजील लौटे दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो

रियो डी जनेरियो| स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना के पूर्व स्टार खिलाड़ी रोनाल्डिन्हो जाली पासपोर्ट के साथ करीब छह महीने तक पराग्वे में हिरासत में रहने के बाद ब्राजील लौट आए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को ब्राजील पहुंचने के बाद रियो डी जनेरियो के टॉम जोबिम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रोनाल्डिन्हो और उनके भाई रोबरटो एसिस का पत्रकारों और उनके फैन्स ने गर्मजोशी के स्वागत किया। यहां से उन्हें एक निजी कार के जरिए टिजुका जिले ले जाया गया।

मामले की सुनवाई करने वाले न्यायाधीश गुस्तावो अमरिला ने सोमवार को रोनाल्डिन्हो ओर उनके भाई को दो साल की जेल की निलंबित सजा सुनाई और उन्हें रिहा करने का आदेश दिया था। इन दोनों को 16 लाख अमेरिकी डॉलर की जमानत राशि का भुगतान करने की सहमति के बाद अप्रैल में राजधानी असंसियन के चार सितारा प्लमारोगा होटल में स्थानांतरित किया गया था।

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के टेस्ट सीरीज जीतने पर जानिए क्या है आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप पॉइंट टेबल का हाल

रोनाल्डिन्हो 90,000 डॉलर के जुर्माने के लिए सहमत हुए हैं और दो साल तक हर तीन महीने में उन्हें ब्राजील के एक संघीय न्यायाधीश को समक्ष पेश होना होगा। एसिस को 110,000 डॉलर का भुगतान करने का आदेश दिया गया और साथ ही दो साल तक उन्हें ब्राजील छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- कोरोना के बीच विंडीज और पाकिस्तान के इंग्लैंड आने पर बटलर ने इस तरह आभार किया व्यक्त

रोनाल्डिन्हो और उनके भाई को मार्च में जाली पासपोर्ट से देश में प्रवेश करने के लिए गिरफ्तार किया गया था। उन्हें पहले तो पराग्वे की जेल में रखा गया था लेकिन बाद में उन्हें वहां से रिहा करके एक आलीशान होटल में नजरबंद कर दिया गया था। वह एक स्थानीय संस्था के निमंत्रण पर पराग्वे आए थे।

यह भी पढ़ें- ENG vs PAK : इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच तीसरे टेस्ट में बने ये 5 ऐतिहासिक रिकॉर्ड

2018 में फुटबाल से संन्यास लेने वाले रोनाल्डिन्हो स्पेनिश क्लब बार्सिलोना, मिलान और पेरिस सेंट जर्मेन के लिए खेल चुके हैं। वह 2002 में फीफा विश्व कप जीतने वाली ब्राजील की राष्ट्रीय फुटबाल टीम का हिस्सा थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement