Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. रोनाल्डिन्हो हुए जेल से रिहा, होटल में नजरबंद रखने का आदेश

रोनाल्डिन्हो हुए जेल से रिहा, होटल में नजरबंद रखने का आदेश

रोनाल्डिन्हो और उनके भाई को पिछले महीने पोग्वा में जाली पासपोर्ट इस्तेमाल करने के आरोप में पकड़ा गया था।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : April 08, 2020 10:31 IST
Ronaldinho released from prison, ordered to be kept under house arrest
Image Source : AP IMAGE Ronaldinho released from prison, ordered to be kept under house arrest 

आसुनसियोन। दो बार विश्व के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुने गये रोनाल्डिन्हो को ब्राजील की जेल ने हिरासत से रिहा कर होटल में नजर बंद करने के आदेश दिए है। रोनाल्डिन्हो और उनके भाई को पिछले महीने पोग्वा में जाली पासपोर्ट इस्तेमाल करने के आरोप में पकड़ा गया था। जज गुस्तावो एमरिल्ला ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने रोनाल्डिन्हो और उनके भाई को होटल में नजरबंद रखने का आदेश दिया है।

इन दोनों को पराग्वे में प्रवेश करने के लिये जाली पासपोर्ट का इस्तेमाल करने के लिये ठीक एक महीने पहले गिरफ्तार किया गया था। इस आदेश का मतलब है कि इन भाईयों को जेल की विकेट परिस्थितियों के बजाय आसुनसियोन के होटल में रहने का मौका मिलेगा लेकिन उन्हें नजरबंद रखा जाएगा। 

पराग्वे की अपीली अदालत ने पिछले महीने इन दोनों भाईयों को रिहा करने से इन्कार कर दिया था। इस कारण दो बार विश्व के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुने गये रोनाल्डिन्हो को अपना 40वां जन्मदिन जेल में मनाना पड़ा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement