Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. जेल से रिहा होकर घर में नजरबंद हुए रोनाल्डिन्हो

जेल से रिहा होकर घर में नजरबंद हुए रोनाल्डिन्हो

40 साल के रोनाल्डिन्हो और उनके भाई एसिस ने कुछ गलत करने से इनकार किया है। 

Reported by: IANS
Published : April 09, 2020 17:04 IST
Ronaldinho
Image Source : GETTY IMAGES Ronaldinho

असुनसियोन| ब्राजील के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी रोनाल्डिन्हो और उनके भाई रोबटरे एसिस को जेल से रिहा करने के बाद घर में नजरबंद कर दिया गया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 40 साल के रोनाल्डिन्हो और उनके भाई एसिस ने कुछ गलत करने से इनकार किया है। उनके वकील ने जेल की इस सजा को मनमाना, अपमानजनक और अवैध करार दिया है।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि न्यायाधीश गुस्तावो अमरिला ने दोनों भाईयों को जेल छोड़ने की अनुमति देते हुए कहा कि जमानत के लिए भुगतान करना जरूरी था, यह गांरटी है कि वे भागेंगे नहीं।

दोनों भाईयों को असुनसियोन में छह मार्च को उस समय गिरफ्तार किया गया था, जब वे कथिततौर पर जाली पासपोर्ट के साथ पराग्वे में घुसे थे।

दोनों भाई चार मार्च को पराग्वे पहुंचे थे। ये यहां एक चिल्ड्रेन चैरिटी कैम्पेन में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस दौरान रोनाल्डिन्हो को अपने करियर पर आधारित किताब का भी प्रचार करना था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement