नयी दिल्ली| भारतीय डेविस कप टीम के कप्तान रोहित राजपाल को दूसरी बार चार साल के कार्यकाल के लिये दिल्ली लॉन टेनिस संघ (डीएलटीए) का अध्यक्ष चुना गया है। डीएलटीए की बुधवार को वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में राजपाल का इस पद पर चयन सर्वसम्मति से किया गया। पूर्व डेविस कप खिलाड़ी बलराम सिंह को फिर से महासचिव (खेल) चुना गया है।
पिछले कार्यकाल में कोषाध्यक्ष रहे राजीव खन्ना अब महासचिव (प्रशासन) होंगे। अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) के उपाध्यक्ष और अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) के पूर्व अध्यक्ष अनिल खन्ना के पुत्र आदित्य खन्ना नये कोषाध्यक्ष होंगे।
डीएलटीए के कई उपाध्यक्षों में दिल्ली भाजपा के पूर्व प्रमुख सतीश उपाध्याय भी शामिल हैं। राष्ट्रीय खेल संहिता के उल्लंघन के कारण हाल में एआईटीएफ आजीवन अध्यक्ष पद से हटने के लिये मजबूर होने वाले अनिल खन्ना डीएलटीए के आजीवन अध्यक्ष बने रहेंगे।
ये भी पढ़े : वेस्टर्न एंड सदर्न टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुँचने के बाद ओसाका ने लिया नाम वापस, सामने आई ये वजह
दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) के चेयरमैन नरिंदर कुमार को भी आजीवन अध्यक्ष बनाया गया है। राज्य खेल संघ या संस्थाएं अभी राष्ट्रीय खेल संहिता के दायरे में नहीं आते हैं।
ये भी पढ़े : साल 2020 की 20वीं जीत हासिल कर जोकोविच ने बनाया रिकार्ड, नहीं हारे एक भी मैच