बासेल। स्विटजरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है। 38 वर्षीय फेडरर ने रविवार को यहां रिकॉर्ड 10वीं बार स्विस ओपन इंडोर चैम्पियनशिप खिताब अपने नाम किया।
फेडरर ने कहा कि वह 10 से 18 नवंबर तक लंदन में होने वाले एटीपी फाइनल्स के लिए खुद को फिट रखना चाहते हैं, इसिलए उन्होंने पेरिस मास्टर्स से हटने का निर्णय किया है।
बीबीसी ने फेडरर के हवाले से लिखा, "मैं इससे हटने से बेहद निराश हूं। मैं टूर पर अधिक से अधिक मैच खेलना चाहता हूं। मैं फैन से माफी मांगता हूं और अब वे मुझे रोलां गैरों 2020 में खेलते देखेंगे।"
फेडरर इस समय विश्व रैंकिंग में छठे नंबर पर खिलाड़ी हैं। उनके अलावा वर्ल्ड नंबर-1 नोवाक जोकोविक, राफेल नडाल, डेनिल मेदवेदेव, डोमिनीक थिएम और स्टीफानोस सितसिपास ने एटीपी फाइनल्स के अपनी जगह पक्की कर ली है।
एटीपी फाइनल्स के अभी दो स्थान और बचे हैं और इन दो स्थानों का फैसला पेरिस मास्टर्स में होगा।