मेलबर्न| ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी के लिए बनाए रिलीफ फंड में योगदान देने के लिए स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर, सेरेना विलियम्स और राफेल नडाल 15 जनवरी को एक प्रदर्शनी मैच खेलेंगे। यह मैच साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन से पांच दिन पहले खेला जाएगा।
वहीं स्थानीय खिलाड़ी निक किर्जियोस, ग्रीस के युवा खिलाड़ी स्टीफानोस सितसिपास, जापान की महिला खिलाड़ी नाओमी ओसाका और चेक गणराज्य की कैरोलिना वोज्नियाकी भी कोर्ट पर उतरेंगी।
बीबीसी ने टेनिस ऑस्ट्रेलिया (टीए) के मुखिया क्रेग टिले के हवाले से लिखा है, "तकरीबन ढाई घंटे के लिए हम प्रदर्शनी मैच खेलेंगे, और साथ ही रिलीफ फंड में सहयोग देने के लिए एक समूह के तौर पर इकट्ठा होकर आएंगे।"
किर्जियोस इससे पहले ही कह चुके हैं कि वह ऑस्ट्रेलियन ओपन में जितने भी ऐस लगाएंगे, हर ऐस के लिए 200 डालर दान में देंगे।
ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में इस समय लगी आग से 25 लोगों और हजारों जानवरों की जान जा चुकी है, जबकि तकरीबन 2,000 घर बर्बाद हो चुके हैं।