विश्व के पूर्व नंबर एक टेनिस दिग्गज रोजर फेडर साल 2021 ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा नहीं लेंगे। फेडरर ने आधिकारिक रूप से इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लेने की घोषणा की है। फेडरर अपने करियर में पहली बार साल के पहले ग्रैंड स्लैम में नहीं खेलेंगे।
दरअसल फेडरर ने यह फैसला अपने घूटने में हुई सर्जरी के कारण लिया है जिससे कि वह उबर रहे हैं। साल 2021 के ऑस्ट्रेलियन ओपन की शुरुआत आगामी 8 फरवरी से हो रही है।
39 साल के फेडरर इस साल फरवरी से ही टेनिस कोर्ट से दूर हैं। इस बीच उन्होंने अपनी ट्रेनिंग भी शुरू की थी। इसके साथ ही दुबई में ऑस्ट्रेलियन ओपन की तैयारियों में भी जुट गए थे लेकिन अब उन्होंने अचानक से इस टूर्नामेंट से हटने के फैसला कर लिया है।
फेडरर से इस टूर्नामेंट से हटने पर ऑस्ट्रेलियन ओपन के मुखिया ने कहा कि इस महान के खिलाड़ी के टूर्नामेंट से हटने पर दुख है। वह मेलबर्न में होने वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन में नहीं होंगे जबकि दुनिया के बाकी सारे चोटि के खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में शिरकत कर रहे हैं।