Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. फेडरर, जोकोविच और नडाल पर नहीं पड़ेगा कोरोना महामारी का असर - विजय अमृतराज

फेडरर, जोकोविच और नडाल पर नहीं पड़ेगा कोरोना महामारी का असर - विजय अमृतराज

अमृतराज ने कहा ‘‘उन पर पैसे या एटीपी अंकों को लेकर कोई दबाव नहीं होगा। उनकी ग्रैंडस्लैम पर तगड़ी पकड़ है। उन्होंने इतिहास रचा है।’’ 

Reported by: Bhasha
Published on: May 20, 2020 13:37 IST
Roger Federer Novak Djokovic and Rafael Nadal will not affect Corona epidemic - Vijay Amritraj - India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Roger Federer Novak Djokovic and Rafael Nadal will not affect Corona epidemic - Vijay Amritraj 

चेन्नई। भारत के महान टेनिस खिलाड़ी विजय अमृतराज का मानना है कि पेशेवर टूर के निलंबन से टेनिस के ‘बिग थ्री’ पर कोई असर नहीं पड़ेगा लेकिन असल संघर्ष भारतीयों समेत निचली रैंकिंग वाले खिलाड़ियों के लिये है। पुरूषों का टूर एटीपी अगस्त से पहले शुरू नहीं होगा और महिला टूर डब्ल्यूटीए 20 जुलाई के बाद ही शुरू होगा। अमृतराज ने कहा कि रोजर फेडरर, नोवाक जोकोविच और रफेल नडाल को आर्थिक कमी या आगे बढने का दबाव महसूस नहीं होगा। 

उन्होंने प्रेस ट्रस्ट को ईमेल पर दिये इंटरव्यू में कहा,‘‘उन पर पैसे या एटीपी अंकों को लेकर कोई दबाव नहीं होगा। उनकी ग्रैंडस्लैम पर तगड़ी पकड़ है। उन्होंने इतिहास रचा है।’’ 

उन्होंने कहा कि शीर्ष 100 से बाहर खिलाड़ियों के लिये असली परेशानी है। अमृतराज ने कहा,‘‘टेनिस जगत में सब पर असर पड़ेगा। विभिन्न रैंकिंग वर्ग में खिलाड़ियों पर असर पड़ेगा। निचली रैंकिंग वाले खिलाड़ियों के लिये मजबूत वापसी मुश्किल होगी जबकि उम्रदराज खिलाड़ियों का समय निकलता जा रहा है।’’ 

ये भी पढ़ें - पूर्व WWE रेसलर शेड गेसपर्ड तैराकी करते हुए समुद्र में हुए लापता

उन्होंने कहा,‘‘भारतीय खिलाड़ियों पर भी उसी तरह असर पड़ेगा, जैसे निचली रैंकिंग वाले खिलाड़ियों पर।’’ तमिलनाडु टेनिस संघ के अध्यक्ष अमृतराज ने कहा कि टेनिस शुरू होने पर भी दर्शक मैदान पर नहीं जा सकेंगे। 

उन्होंने कहा,‘‘इस साल तो मैदान पर दर्शक देखने को नहीं मिलेंगे। यह हर देश के हालात पर निर्भर होगा।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement