Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. रोजर फेडरर ने की पुष्टि इस साल फ्रेंच ओपन में लेंगे हिस्सा

रोजर फेडरर ने की पुष्टि इस साल फ्रेंच ओपन में लेंगे हिस्सा

फ्रेंच ओपन इस साल 30 मई से शुरू होगा, जोकि अपने मूल कार्यक्रम से एक सप्ताह के देरी से शुरू होगा। आयोजनकर्ता चाहते हैं कि दर्शक भी इस टूर्नामेंट में आएं।  

Reported by: IANS
Published on: April 19, 2021 14:38 IST
Roger Federer confirmed that he will participate in the French Open this year- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Roger Federer confirmed that he will participate in the French Open this year

पेरिस। स्विटजरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने पुष्टि की है कि वह इस साल वह फ्रंच ओपन और जिनेवा ओपन में भाग लेंगे। 39 साल के फेडरर ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, "आप सबको यह बताते हुए खुशी हो रही है मैं जिनेवा और पेरिस में खेलूंगा। तब तक मैं इस समय का उपयोग ट्रेनिंग के लिए करूंगा। मैं फिर से स्विटजरलैंड में खेलने का और इंतजार नहीं कर सकता।"

20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता इस साल अगस्त में 40 साल के हो जाएंगे। पिछले साल ही उनके घुटने की सर्जरी हुई थी और इसके कारण वह जनवरी के बाद आस्ट्रेलियन ओपन के बाद से नहीं खेल पाए थे।

उसके बाद से वह पिछले महीने दोहा में कतर ओपन में खेले थे, जहां वह क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे थे।

फ्रेंच ओपन इस साल 30 मई से शुरू होगा, जोकि अपने मूल कार्यक्रम से एक सप्ताह के देरी से शुरू होगा। आयोजनकर्ता चाहते हैं कि दर्शक भी इस टूर्नामेंट में आएं।

फेडरर ने पिछली बार 2019 में फ्रेंच ओपन में भाग लिया था, जहां उन्हें सेमीफाइनल में स्पेन के राफेल नडाल के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement