Monday, January 12, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. टेनिस: दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी रोजर फेडरर ने जीता स्टटगार्ट ओपन

टेनिस: दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी रोजर फेडरर ने जीता स्टटगार्ट ओपन

रोजर फेडरर ने फाइनल मुकाबले में राओनिक को 6-4, 7-6 से मात दी।

Written by: India TV Sports Desk
Published : Jun 17, 2018 07:33 pm IST, Updated : Jun 17, 2018 07:33 pm IST
रोजर फेडरर   Photo:GETTY IMAGES- India TV Hindi
रोजर फेडरर   Photo:GETTY IMAGES

वर्ल्ड नंबर-1 स्विट्जरलैंड के टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कनाडा के मिलोस राओनिक को हराकर मर्सिडीज कप (स्टटगार्ट ओपन) अपने नाम कर लिया है। फेडरर का यह 98वां एटीपी खिताब है। 36 साल के फेडरर ने रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में राओनिक को 6-4, 7-6 से मात दी। फेडरर मार्च में मियामी ओपन में भाग लेने के बाद से पहली बार कोर्ट पर खेल रहे थे। स्विस खिलाड़ी ने एक घंटे 19 में यह मुकाबला अपने नाम किया। फेडरर की इस वर्ष अब तक 23 मैचों में यह 21वीं जीत है। 

वहीं राओनिक के खिलाफ 14 मैचों में उनकी यह 11वीं और ग्रासकोर्ट पर यह लगातार दूसरी जीत है। फेडरर ने पिछले साल विंबलडन में भी राओनिक को मात दी थी। 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन फेडरर ने आस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस को सेमीफाइनल में हराने के साथ ही वर्ल्ड नंबर-1 स्थान हासिल कर लिया था। वह सोमवार को जारी होने वाले ताजा एटीपी पुरुष एकल रैंकिंग में आधिकारिक रूप से शीर्ष स्थान पर पहुंच जाएंगे। 

फेडरर ने जीत के बाद कहा, "पूरे टूर्नामेंट के दौरान मैं शानदार खेला। मेरे लिए वापसी बहुत ही अच्छी रही। इस जीत से मैं बहुत खुश हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं इस प्रदर्शन को विंबलडन में भी जारी रख पाऊंगा। नंबर-1 बनने से मुझे काफी आत्मविश्वास मिलेगा।" फेडरर अब अगले सप्ताह से शुरू होने जा रहे हेले टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे, जहां उनकी नजरें रिकॉर्ड 10वें खिताब पर लगी होंगी। वह इसके बाद दो जुलाई से शुरू होने वाले विंबलडन में भी खेलेंगे। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Other Sports से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement