Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. Australian Open 2019: रोजर फेडरर और वोज्नियाकी अगले दौर में, एंडरसन हारे

Australian Open 2019: रोजर फेडरर और वोज्नियाकी अगले दौर में, एंडरसन हारे

बीस बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन फेडरर यहां रिकार्ड सातवां और लगातार तीसरा खिताब जीतने के इरादे से उतरे हैं। उन्होंने पहले दौर में डेनिस इस्तोमिन को हराया लेकिन दूसरे दौर में उन्हें कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। 

Reported by: Bhasha
Published on: January 16, 2019 13:31 IST
Australian Open 2019: रोजर फेडरर और वोज्नियाकी अगले दौर में, एंडरसन हारे - India TV Hindi
Image Source : AP Australian Open 2019: रोजर फेडरर और वोज्नियाकी अगले दौर में, एंडरसन हारे 

मेलबर्न। गत चैम्पियन रोजर फेडरर और कैरोलिन वोज्नियाकी ने अपने अपने मुकाबले अलग अलग अंदाज में जीतकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया। फेडरर ने लगातार 20वें साल तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया लेकिन ब्रिटेन के डान इवांस के खिलाफ मुकाबला 7-6, 7-6, 6-3 से जीतने में उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी। 

बीस बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन फेडरर यहां रिकार्ड सातवां और लगातार तीसरा खिताब जीतने के इरादे से उतरे हैं। उन्होंने पहले दौर में डेनिस इस्तोमिन को हराया लेकिन दूसरे दौर में उन्हें कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। 

दो घंटे 35 मिनट तक चला मुकाबला जीतने के बाद उन्होंने कहा, ‘‘मैं शुरूआत से दबाव बना लेता तो हालात कुछ और होते।’’ अब फेडरर का सामना फ्रांस के गाएल मोंफिल्स या अमेरिका के टेलर फ्रिट्स से होगा।

 
वहीं पांचवीं रैंकिंग वाले दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को अमेरिका के फ्रांसिस टियाफो ने 4-6, 6-4, 6-4, 7-5 से शिकस्त दी। अब दुनिया के 39वें नंबर के इस खिलाड़ी का सामना इटली के आंद्रियास सेप्पी से होगा। 

छठी वरीयता प्राप्त क्रोएशिया के मारिन सिलिच ने अमेरिका के मैकेंजी डोनाल्ड को पांच सेटों में हराया जो अब स्पेन के फर्नांडो वर्डास्को से खेलेंगे। यूनान के स्टीफानोस टी भी सर्बिया के विक्टर ट्रोइकी को हराकर अगले दौर में पहुंच गए। 

महिला वर्ग में वोज्नियाकी ने स्वीडन की जोहाना लारसन को 6-1, 6-3 से मात दी। स्लोएने स्टीफेंस ने टिमिया बाबोस को 6-3, 6-1 से हराया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement