Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. जर्मन फुटबॉल में 250 गोल दागने वाला तीसरा फुटबॉलर बना ये खिलाड़ी

जर्मन फुटबॉल में 250 गोल दागने वाला तीसरा फुटबॉलर बना ये खिलाड़ी

लेवांदोवस्की ने जहां 250 गोलों के लिए 332 मैच खेले वहीं फिशर ने यह मुकाम 460 और मुलर ने 284 मैचों में हासिल किया।

Reported by: IANS
Published on: December 17, 2020 13:22 IST
Robert Lewandowski- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGE Robert Lewandowski

म्यूनिख| बायर्न म्यूनिख के लिए खेलने वाले रोबर्ट लेवांदोवस्की बुंदेसलीगा (जर्मन लीग) में 250 या उससे अधिक गोल करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। लेवांदोवस्की ने बुधवार को वूल्फ्सबर्ग के खिलाफ हुए मैच में 2-1 से मिली जीत में यह मुकाम हासिल किया। लेवांदोवस्की वूल्फ्सबर्ग के खिलाफ 20 मैचों में 23 गोल कर चुके हैं।

लेवांदोवस्की के अलावा गेर्ड मुलर और क्लाउस फिशर 250 गोलों की बाधा को पार कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अजिंक्य रहाणे के कप्तानी करने से पहले सचिन तेंदुलकर ने कही ये महत्वपूर्ण बात

लेवांदोवस्की ने जहां 250 गोलों के लिए 332 मैच खेले वहीं फिशर ने यह मुकाम 460 और मुलर ने 284 मैचों में हासिल किया।

ये भी पढ़ें - मुशफिकुर रहीम का एक और वीडियो हुआ वायरल, फिर खिलाड़ी को मारने के लिए उठाया हाथ

पोलैंड के इंटरनेशनल स्टार लेवांदोवस्की 2014 से बायर्न के साथ हैं और वह इस क्लब के लिए 201 मैचों में 177 गोल कर चुके हैं। 2019-20 सीजन में लेवांदोवस्की ने कुल 55 गोल किए थे। वह चैम्पियंस लीग, जर्मन कप और बुंदेसलीगा में टॉप स्कोरर रहे थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement