Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. वर्ल्ड आर्चरी यूथ चैंपियनशिप के अंडर-21 कंपाउंड इवेंट में ऋषभ यादव ने जीता ब्रॉन्ज

वर्ल्ड आर्चरी यूथ चैंपियनशिप के अंडर-21 कंपाउंड इवेंट में ऋषभ यादव ने जीता ब्रॉन्ज

ऋषभ इस इवेंट में मेडल जीतने वाले दूसरे आर्चर हैं। कम्पाउंड इवेंट में ऋषभ के अलावा साझी चौधरी ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया है।

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: August 16, 2021 14:13 IST
Rishabh Yadav, Bronze Medal, Junior Compound Men's Individual Event, World Archery Youth Championshi- India TV Hindi
Image Source : GETTY Rishabh Yadav

पॉलेंड में आयोजित वर्ल्ड आर्चरी यूथ चैंपियनशिप के जूनियर कम्पाउंड इवेंट में दिल्ली से सटे गुरुग्राम के ऋषभ यादव ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। ब्रॉन्ज मेडल के लिए हुए इस मुकाबले में ऋषभ ने मेकिस्को के गार्सिया को हराया। 

ऋषभ इस इवेंट में मेडल जीतने वाले दूसरे आर्चर हैं। कम्पाउंड इवेंट में ऋषभ के अलावा साझी चौधरी ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया है।

यह भी पढ़ें- बल्लेबाजों के खराब फॉर्म पर विक्रम राठौर ने दी सफाई, जल्द वापसी की है उन्हें उम्मीद

वर्ल्ड आर्चरी यूथ चैंपियनशिप का यह 16वां एडिशन था, जिसका आयोजन 10-15 अगस्त के बीच किया गया। इसके अलावा जूनियर इवेंट के अंडर-20 और अंडर-18 में भी भारतीय टीम ने शानदार प्रर्दशन किया हैं।

यह भी पढ़ें- केविन पीटरसन ने बताया, अफगानिस्तान में फंसे अपने परिवार को लेकर पेरशान हैं राशिद खान

वहीं सभी प्रतियोगिताओं को मिलाकर मेडल की बात करें तो भारत शीर्ष पर रहा। भारत ने इस यूथ चैंपियनशिप में कुल 8 गोल्ड, 2 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज के साथ 15 मेडल जीते।

मेडल टैली में भारत के बाद तीन गोल्ड, दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज के साथ फ्रांस की टीम दूसरे नंबर पर रही।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement