नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने कहा कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर हॉकी प्रतियोगिता की वापसी पूरी तरह से स्थानीय परिस्थितियों पर निर्भर करेगी। एफआईएच ने कहा कि हॉकी में किसी भी तरह की प्रशिक्षण और प्रतिस्पर्धा की वापसी से पहले ‘संक्रमण की संभावना को रोकने के लिए सावधानीपूर्वक कदम उठाये जाने चाहिए।’’
एफआईएच के एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार सामान्य प्रतियोगिता वाली स्थिति में लौटने के लिए इस बीमारी की टीके जरूरत होगी। उससे पहले विभिन्न स्तरों पर खेल को फिर से शुरू करना विभिन्न सदस्य देशों की स्थितियों पर निर्भर करता है।
एफआईएच अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ हमने कभी नहीं कहा कि हॉकी केवल तभी शुरू हो सकती है जब कोविड-19 का टीका विकसित हो जाए। यह दस्तावेज (पाँच-चरण की बहाली योजना) केवल उन्हें तैयार करने के लिए दी गई है कि एहतियात के तहत चीजों को कैसे शुरू किया जाए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ हॉकी का फिर से शुरू होना पूरी तरह से स्थानीय परिस्थितियों पर निर्भर करेगा। इसका मतलब है कि यह पूरी तरह से उनकी (सदस्य देश) मौजूदा स्थिति के आधार पर संबंधित देशों की सरकार के दिशानिर्देशों पर निर्भर करेगा।’’
एफआईएच मंगलवार को अपने संबंधित देशों में हॉकी को फिर से शुरू करने के अपने प्रयास में अपने सदस्य संघों के पांच-सूत्री दस्तावेज (क्या करना चाहिए और क्या नहीं) जारी किया था। एफआईएच ने कहा, ‘‘ नीदरलैंड और बेल्जियम में सावधानी के साथ अभ्यास से खेल की वापसी हो रही है। वहां हालांकि सामाजिक दूरी का ध्यान रखा जा रहा है।’’