मेड्रिड: स्पेन के अग्रणी क्लब रियल मेड्रिड के लिए खेलने वाले जर्मनी के टोनी क्रूस ने रविवार को कहा कि वह यूरोपियन चैम्पियनशिप में जुवेंतस के खिलाफ टीम के अगले मैच में हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह फिट हैं। रियल बुधवार को सैंटियागो बेर्नाबेयू स्टेडियम में जुवेंतस का मुकाबला करेगा।
क्रूस शनिवार को ला लीगा के एक मुकाबले में चोटिल हो गए थे तथा मैच के 25वें मिनट में उन्हें मैदान से बाहर ले जाना पड़ा था। इसके बाद क्रूस के अगले मैच में हिस्सा लेने पर संदेह उठने लगा था।
उपचार के दौरान क्रूस के बाएं जांघ की मांसपेशी में खिंचाव आ गया था और उन्होंने अपनी जगह किसी स्थानापन्न खिलाड़ी को मैदान में उतारने का आग्रह किया था।
क्रूस ने हालांकि रविवार को फेसबुक पर लिखा, "आपके ढेरों प्रेम भरे संदेशों के लिए धन्यवाद! मैंने अभी-अभी जांच करवाई है। घबराने की कोई बात नहीं है। बुधवार के मैच पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं।"
रियल शनिवार को इटली की चैम्पियन टीम जुवेंतस के खिलाफ पहले चरण का मुकाबला 1-2 से हार गया और दूसरे चरण के मुकाबले को लेकर भी उन पर संकट की स्थिति नजर आ रही है।
लूका मोड्रिक पहले ही बाहर हो चुके हैं। ऐसे में यदि क्रूस अगले मैच में नहीं खेल पाते हैं तो टीम के मैनेजर कार्लो एंसेलोट्टी के लिए मुश्किल हो सकती है कि वह किसे मैदान पर उतारें।