मेड्रिड: गोलकीपर डिएगो एल्वेस के शानदार प्रदर्शन की बदौलत वालेंसिया, स्पेन के ला लीगा टूर्नामेंट में रियल मेड्रिड को 2-2 से बराबरी पर रोकने में कामयाब रहा। इस नतीजे के बाद बार्सिलोना के ला लीगा खिताब जीतने की उम्मीदें बढ़ गई हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, वालेंसिया इस मैच में पहले हाफ में ही 2-0 की बढ़त बनाने में कामयाब रहा। रियल मेड्रिड ने हालांकि वापसी करते हुए मैच ड्रा करा लिया।
एल्वेस ने इस दौरान दूसरे हाफ में कुछ शानदार बचाव किए और बेहद आक्रामक नजर आ रहे रियल मेड्रिड की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
इस ड्रा के बाद रियल मेड्रिड अब अंकतालिका में शीर्ष पर मौजूदा बार्सिलोना से चार अंक पीछे हो गया है। इस सत्र में दोनों टीमों को और दो-दो मैच खेलने हैं। बार्सिलोना अगर एक और जीत हासिल करता है उसका चैम्पियन बनना तय हो जाएगा।
बहरहाल, वालेंसिया की ओर से 19वें मिनट में पैको एल्कासेर और 26वें मिनट में जावी फुएगो ने एक-एक गोल दागा। वहीं, रियल मेड्रिड की ओर से पहला गोल पेपे ने मैच के 56वें मिनट में किया। इस्को ने 84वें मिनट में गोल कर रियल मेड्रिड को बराबरी दिलाई।