Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. अपने फैन्स के लिए एक नया कार्यक्रम लेकर आई रियल कश्मीर एफसी

अपने फैन्स के लिए एक नया कार्यक्रम लेकर आई रियल कश्मीर एफसी

आई-लीग में 2018 में प्रमोट होने के बाद से रियल कश्मीर भारतीय फुटबॉल में एक बड़ा नाम बनकर उभरी है। इसके पीछे एक बड़ी वजह उसके जुनूनी प्रशंसक हैं।

Reported by: IANS
Updated : November 11, 2020 21:00 IST
Real Kashmir FC
Image Source : TWITTER- @REALKASHMIRFC Real Kashmir FC

नई दिल्ली| आई-लीग में 2018 में प्रमोट होने के बाद से रियल कश्मीर भारतीय फुटबॉल में एक बड़ा नाम बनकर उभरी है। इसके पीछे एक बड़ी वजह उसके जुनूनी प्रशंसक हैं। कोविड-19 के बाद देश बीते कुछ महीने से लॉकडाउन से निकल रहा है और इसी बीच क्लब ने अपने प्रशंसकों के साथ संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक कार्यक्रम शुरू किया जो देश के कई भागों में पहुंचेगा।

क्लब के चेयरमैन संदीप चाटो के मुताबिक, इस कार्यक्रम का मकसद आगे जाकर जमीनी स्तर पर वो सकारात्मकता फैलाना है जो क्लब ने पैदा की है।

एआईएफएफ डॉट कॉम ने चाटो के हवाले से लिखा, "क्लब चार साल से यहां है और अब मुझे महसूस होता है कि जो हम कर रहे हैं, उसमें हमें और आगे जाना होगा। आई-लीग स्तर पर लोग टीम को देखते हैं। यह मनोरंजन का एक साधन है, इसलिए हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारा जो कार्यक्रम है वो जमीनी स्तर पर काम करे और जो गतिविधियां हम करते हैं, वो करे।"

ये भी पढ़ें - वीरेंद्र सहवाग ने चुनी अपनी IPL 2020 की प्लेइंग इलेवन, जानें कोहली-वॉर्नर में से किसे बनाया कप्तान?

यह कार्यक्रम इसी साल जुलाई में शुरू किया गया था, जिसका मकसद कश्मीर के सभी जिलों में जाना और युवाओं को खेल के प्रति आकर्षित करने के अलावा युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की भर्ती करना था।

22 जुलाई से रियल कश्मीर की रिजर्व टीम और युवा टीमों ने (अंडर-18, अंडर-15 और अंडर-13) कुल मिलाकर 54 मैच खेले हैं। इन मैचों में प्रदर्शनी मैच और टूर्नामेंट के मैच भी शामिल हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement