Thursday, November 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. रीयल कश्मीर के सह-स्थापक शमीम मेराज टीम से हुए अलग

रीयल कश्मीर के सह-स्थापक शमीम मेराज टीम से हुए अलग

मेराज के हटने से चट्टू टीम के इकलौते मालिक बन गये। इस टीम ने अपने दूसरे सत्र में ही आई-लीग में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया था। इस बारे में जब चट्टू से संपर्क किया गया तो उन्होंने दोनों के बीच किसी तरह की मतभेद को खत्म कर दिया। 

Edited by: Bhasha
Published : July 20, 2020 16:04 IST
Real Kashmir, co-founder, Shamim Meraj, - India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Football

रीयल कश्मीर फुटबॉल क्लब (आरकेएफसी) के संस्थापक सदस्य शमीम मेराज ने ‘व्यक्तिगत’ कारणों का हवाला देते हुए क्लब से अपने चार साल पुराने संबंधों को खत्म कर दिया। मेराज का परिवार कश्मीर मॉनिटर अखबार का मालिक है। उन्होंने 2016 में संदीप चट्टू के साथ क्लब की स्थापना की थी। मेराज ने श्रीनगर से पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ यह एक व्यक्तिगत फैसला है। चार साल लंबा समय होता हैं। मैंने क्लब के साथ मतभेदों के बारे में किसी से बात नहीं की है।’’ 

कुछ रिपोर्टों में कहा गया था कि मेराज खेलने के तरीके से नाराज थे। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह स्कॉटलैड के डेविड रोबर्टसन की निगरानी में खेल के तरीके से खुश नहीं है तो उन्होंने कहा, ‘‘ हम एक महामारी का सामना कर रहे हैं ऐसे में अभी मैं उस पर कुछ नहीं कह सकता हूं।’’ 

मेराज के हटने से चट्टू टीम के इकलौते मालिक बन गये। इस टीम ने अपने दूसरे सत्र में ही आई-लीग में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया था। इस बारे में जब चट्टू से संपर्क किया गया तो उन्होंने दोनों के बीच किसी तरह की मतभेद को खत्म कर दिया। 

चट्टू ने कहा, ‘‘ हम दोनों के रिश्ते 100 प्रतिशत सौहार्दपूर्ण है। उन्होंने व्यक्तिगत प्रतिबद्धताओं के कारण इसे छोड़ने का फैसला किया। उन्हें लगता था कि वह क्लब के लिए पर्याप्त समय नहीं दे पाएंगे।’’ चट्टू ने कहा, ‘‘ हम आगामी सत्र के शुरू होने का इंतजार कर रहे है और इस समय कोई विवाद नहीं चाहते हैं।’’ 

टीम ने पिछले सत्र में शानदार प्रदर्शन किया था और 15 मैचों में 22 अंक लेकर तालिका में चौथे स्थान पर रही थी। टीम डूरंड कप के सेमीफाइनल में भी पहुंची थी जहां उसे मोहन बागान से हार का सामना करना पड़ा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement