Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. लगातार खराब प्रदर्शन के बाद रीयाल बेटिस ने कोच रूबी को हटाया

लगातार खराब प्रदर्शन के बाद रीयाल बेटिस ने कोच रूबी को हटाया

क्लब से जारी बयान में कहा गया कि टीम के पूर्व खिलाड़ी एलेक्सिस ट्रुजिलो सत्र के बाकी बचे आठ मैचों में कोच की भूमिका निभाएंगे। वह क्लब के खेल समन्वयक भी रह चुके हैं।   

Edited by: Bhasha
Published : June 21, 2020 16:41 IST
Real Betis, coach, Ruby, La Liga
Image Source : GETTY Real Betis

कोविड-19 महामारी के कारण लगभग तीन महीने तक स्थगित रहने के बाद स्पेनिश लीग ला लीगा के फिर से शुरू होने के बाद लगातार तीसरे मैच में निराशाजनक प्रदर्शन के कारण रीयाल बेटिस ने कोच रूबी को हटा दिया। रीयाल बेटिस को एथलेटिक बिलबाओ ने 1-0 से हराया था जिसके बाद रविवार को क्लब ने कोच को हटाने का फैसला किया। 

क्लब से जारी बयान में कहा गया कि टीम के पूर्व खिलाड़ी एलेक्सिस ट्रुजिलो सत्र के बाकी बचे आठ मैचों में कोच की भूमिका निभाएंगे। वह क्लब के खेल समन्वयक भी रह चुके हैं। 

इस हार से पहले टीम ने ग्रनाडा के खिलाफ 2-2 से ड्रा खेला था जबकि सेविला ने उसे 2-0 से हराया था। कोरोना वायरस के कारण सत्र को निलंबित किये जाने से पहले रीयाल बेटिस ने रियाल मैड्रिड को 2-1 से हराया था। 

एथलेटिक बिलबाओ से मिली हार के बाद 20 टीमों की तालिका में रीयाल बेटिस 14वें स्थान पर है। रूबी सत्र की शुरुआत में टीम के कोच नियुक्त किये गये थे। उनके रहते हुए टीम को आठ मैचों में जीत और 12 में हार मिली जबकि 10 मुकाबले ड्रॉ रहे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement