स्पेन के राफेल नडाल ने ऑस्ट्रेलिया के एलेक्सेई पोपिरिन को हराकर मैड्रिड ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई जबकि विश्व के नंबर-3 खिलाड़ी डेनिल मेदवेदेव को क्रिस्टियन गारिन के हाथों हार का सामना करने के साथ ही टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।
नडाल ने पोपिरिन को 6-3, 6-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई जबकि गारिन ने मेदवेदेव को 6-4, 6-7(2), 6-1 से हराया।
यह भी पढ़ें- मालदीव में पृथकवास पूरा करेंगे जयवर्धने, भारतीय खिलाड़ी घर लौटे
नडाल इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में 15वीं बार पहुंचे हैं। नडाल का अगले दौर में सामना 2018 के चैंपियन एलेक्जांदेर ज्वेरेव और डेनियल इवान के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता खिलाड़ी से होगा।
नडाल ने कहा, "यह काफी कठिन था। कोर्ट में स्लिप बहुत थी और काफी तेजी थी। मैच का शुरूआती दौर काफी चुनौतीपूर्ण था। मैं अपनी जीत से खुश हूं।"