Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. रिचर्ड गासक्वेट को हराकर फ्रेंच ओपन तीसरे दौर में पहुंचे राफेल नडाल

रिचर्ड गासक्वेट को हराकर फ्रेंच ओपन तीसरे दौर में पहुंचे राफेल नडाल

नडाल ने पहली सर्विस से 84 फीसदी अंक हासिल किए। 13 बार के फ्रेंच ओपन चैंपियन नडाल ने गासक्वेट को अपने ऊपर हावी होने का कोई मौका नहीं दिया और पहला सेट 6-0 से जीता।

Edited by: IANS
Published : June 04, 2021 20:58 IST
Tennis, Sports
Image Source : AP Rafeal Nadal  

विश्व के नंबर-3 खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल ने फ्रांस के रिचर्ड गासक्वेट को हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में जगह बनाई। नडाल ने गासक्वेट को 6-0, 7-5, 6-2 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया। नडाल ने गासक्वेट के खिलाफ अपना रिकॉर्ड 17-0 कर लिया है।

नडाल ने पहली सर्विस से 84 फीसदी अंक हासिल किए। 13 बार के फ्रेंच ओपन चैंपियन नडाल ने गासक्वेट को अपने ऊपर हावी होने का कोई मौका नहीं दिया और पहला सेट 6-0 से जीता।

यह भी पढ़ें- लंबी बीमारी के बाद पूर्व भारतीय हॉकी खिलाड़ी उस्मान खान का निधन

गासक्वेट ने दूसरे सेट में नडाल को कुछ टक्कर देनी चाही लेकिन नडाल ने इस सेट को भी 7-5 से अपने नाम किया। तीसरा सेट एकतरफा रहा और नडाल ने इसे 6-2 से अपने नाम कर मैच जीत लिया।

नडाल का अगले दौर में सामना ब्रिटेन के कैमरून नूरी से होगा जिन्होंने लॉयड हैरिस को 4-6, 6-3, 6-3, 6-2 को हराया।

इससे पहले, पूर्व नंबर-1 स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर और विश्व के नंबर-1 खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने अपने-अपने मुकाबले जीत तीसरे दौर में जगह बनाई।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement