मेलबर्न: स्पेन के महान टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने शनिवार को कहा कि वह अच्छा महसूस कर रहे हैं और अगले हफ्ते होने वाले आस्ट्रेलियन ओपन से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। नडाल ने 2009 में साल का पहला ग्रैंड स्लैम जीता था और अपने करियर में लगातार चोट से जूझते रहे हैं। वह पिछले साल इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में मारिन सिलिक के खिलाफ चोट के कारण रिटायर हो गए थे।
समाचार एजेंसी एफे ने वर्ल्ड नंबर-2 नडाले के हवाले से बताया, "अगर मैं अच्छा नहीं महसूस कर रहा होता, तो यहां मौजूद नहीं होता।"
नडाल ने पिछले हफ्ते जांघ में खिंचाव के कारण ब्रिसबेन इंटरनेशनल से नाम वापस ले लिया था। हालांकि, उन्होंने कहा कि वह ठीक हो रहे हैं और ऑस्ट्रेलियन ओपन में शानदार प्रदर्शन करेंगे।
उन्होंने कहा, "यह मेरे लिया नया नहीं है। मुझे बस उन चुनौतियों को स्वीकार करना है जो मेरा शरीर और टेनिस पेश कर रहा है।"
नडाल ने अपने करियर में अब तक 17 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं।