भारतीय महिला मुक्केबाजों के हाई परफोरमेंस निदेशक रफाएल बर्गामास्को अपनी पत्नी के साथ होने के लिये इटली के असिसी में अपने घर वापस चले गये हैं जो कैंसर से उबर रही हैं।
बर्गामास्को बुधवार को एयर इंडिया की फ्लाइट से रवाना हुए और भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के कार्यकारी निदेशक आर के साचेती के अनुसार उनके एक पखवाड़े के बाद लौटने की उम्मीद है।
वह 2017 के बाद से भारतीय टीम के साथ हैं। कोविड-19 महामारी को फैलने से रोकने के लिये लगाये गये देशव्यापाी लॉकडाउन के कारण वह पिछले दो महीनों से दिल्ली के आईजी स्टेडियम में थे।
साचेती ने कहा, ‘‘रफाएल की पत्नी की कीमोथेरेपी सत्र था और उन्हें इसके लिये वापस जाना था। शुक्र है कि फ्लाइट सही समय पर शुरू हो गयीं और वह योजना के अनुसार जा सके। वह 10-15 दिन में भारत लौट आयेंगे। ’’