Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. बैडमिंटन: भारत की सिंधु ने तीसरी बार जीता मकाऊ ओपन खिताब

बैडमिंटन: भारत की सिंधु ने तीसरी बार जीता मकाऊ ओपन खिताब

मकाऊ: भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने रविवार को मकाऊ ओपन ग्रांप्री. गोल्ड में महिला एकल वर्ग के फाइनल मुकाबले में जापान की मिनात्सु मितानी को मात देकर तीसरी बार खिताबी जीत

IANS
Updated on: November 29, 2015 16:34 IST
पीवी सिंधु ने तीसरी...- India TV Hindi
पीवी सिंधु ने तीसरी बार जीता मकाऊ ओपन खिताब

मकाऊ: भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने रविवार को मकाऊ ओपन ग्रांप्री. गोल्ड में महिला एकल वर्ग के फाइनल मुकाबले में जापान की मिनात्सु मितानी को मात देकर तीसरी बार खिताबी जीत हासिल की।

विश्व चैम्पियनशिप में दो बार कांस्य पदक जीत चुकीं सिंधु ने 120,000 डॉलर इनामी राशि वाले टूर्नामेंट के फाइनल में छठी वरीय मितानी को तीन सेटों तक खिंचे संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-9, 21-23, 21-14 से हराया।

पांचवीं वरीय सिंधु को खिताबी जीत हासिल करने में एक घंटा छह मिनट तक संघर्ष करना पड़ा। इस जीत के साथ सिंधु ने मितानी के खिलाफ जीत-हार का आंकड़ा 1-1 से बराबर कर लिया।

सिंधु ने बेहद दमदार शुरुआत की और जल्द ही 5-1 की बढ़त हासिल कर ली। पहले गेम में सिंधु अपनी प्रतिद्वंद्वी पर पूरी तरह हावी रहीं, जो 11-4 और 16-5 की उनकी बढ़त से समझा जा सकता है। सिंधु ने अंतत: 21-9 से यह गेम आसानी से जीत लिया।

18वीं विश्व वरीयता प्राप्त मितानी ने हालांकि दूसरे गेम में जबरदस्त संघर्ष किया। सिंधु दूसरे गेम में भी एक समय 7-4 से आगे चल रही थीं, लेकिन जीत के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ उतरीं मितानी 11-9 से आगे निकल गईं। सिंधु ने भी अपने खेल का स्तर उठाते हुए स्कोर 16-16 से बराबर कर लिया। लेकिन मितानी के कड़े संघर्ष के आगे उन्हें 21-23 से घुटने टेकने पड़े।

तीसरे और निर्णायक गेम में सिंधु फिर से अपनी सर्वश्रेष्ठ लय में दिखीं। वह बेहद सतर्कता से खेलने के साथ-साथ आक्रामक रुख भी अपना रही थीं। तीसरे गेम के मध्यांतर तक सिंधु ने 11-7 की बढ़त हासिल कर ली।

छोर बदलने के बाद सिंधु ने लगातार तीन अंक अर्जित किए और अपनी बढ़त सात अंकों की कर ली। इस बीच मितानी ने लाइन पर निर्णय लेने में कई चूक किए, जिसका फायदा सिंधु को मिला।

मितानी ने अंत तक हार नहीं मानी और तीन मैच पॉइंट बचाने में सफल रहीं, लेकिन अंतत: सिंधु ने आखिरी उनके संघर्ष पर विराम लगाते हुए तीसरी बार मकाऊ ओपन खिताब अपने नाम कर लिया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement