Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. बैडमिंटन: सिंधु मकाउ ओपन के फाइनल में पहुंचीं

बैडमिंटन: सिंधु मकाउ ओपन के फाइनल में पहुंचीं

मकाउ: मौजूदा चैम्पियन भारत की पीवी सिंधु शनिवार को यहां जारी 120,000 डॉलर मकाउ ओपन ग्रांड प्रिक्स गोल्ड टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग के फाइनल में पहुंच गई हैं। यहां के टैप सीएक मल्टीपरपस पवेलियन

India TV Sports Desk
Updated on: November 28, 2015 12:09 IST
बैडमिंटन: सिंधु मकाउ...- India TV Hindi
बैडमिंटन: सिंधु मकाउ ओपन के फाइनल में पहुंचीं

मकाउ: मौजूदा चैम्पियन भारत की पीवी सिंधु शनिवार को यहां जारी 120,000 डॉलर मकाउ ओपन ग्रांड प्रिक्स गोल्ड टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग के फाइनल में पहुंच गई हैं। यहां के टैप सीएक मल्टीपरपस पवेलियन में शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मैच में सिंधु ने दूसरी वरीय जापान की अकाने यामागुची को 21-8, 15-21, 21-16 से हराया। यह मैच 63 मिनट चला।

टूर्नामेंट की पांचवीं वरीय सिंधु ने शुक्रवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में चीन की चेन युफेई को 21-13, 18-21, 21-14 से हराया था। यह मैच 54 मिनट चला था।

पुरुष वर्ग मे एचएस प्रनॉय और बी. साई प्रणीत को हालांकि हार मिली। प्रनॉय को इंडोनेशिया के इहसान मौलान मुस्तफा ने 59 मिनट में 18-21, 21-19, 21-11 से हराया।

इसी तरह मलेशिया के गोह सून हुआत ने साई को 21-16, 21-23, 21-13 से पराजित किया। यह मैच एक घंटे 10 मिनट चला। अगले दौर में सिंधु का सामना जापान की अकाने यामागुची से होगा। सिंधु ने बीते दो साल यह खिताब जीता है और इस साल वह खिताबी हैट्रिक करना चाहती हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement