Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. पीबीएल नीलामी: जानिए क्यों एच एस प्रणॉय बोले थैंक्यू- थैंक्यू ऊपर वाले लग गई लॉटरी

पीबीएल नीलामी: जानिए क्यों एच एस प्रणॉय बोले थैंक्यू- थैंक्यू ऊपर वाले लग गई लॉटरी

शीर्ष भारतीय पुरुष शटलर एचएस प्रणय सोमवार को प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) की तीसरे सत्र की नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी बने, जबकि किदांबी श्रीकांत भी अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे।

Reported by: Bhasha
Published : October 10, 2017 14:44 IST
HS Prannoy
HS Prannoy

हैदराबाद: शीर्ष भारतीय पुरुष शटलर एचएस प्रणय सोमवार को प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) की तीसरे सत्र की नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी बने, जबकि किदांबी श्रीकांत भी अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे।

इन दोनों खिलाड़ियों ने ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू और साइना नेहवाल को नीलामी में काफी पीछे छोड़ दिया, जिनके अच्छी कीमत में बिकने की उम्मीद थी। प्रणय को अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स ने 62 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। उनके पिछले साल की कीमत 25 लाख रुपये थी। अब वह आगामी सत्र के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए है। अवध वॉरियर्स ने श्रीकांत के लिए 56.1 लाख रुपये खर्च किए। श्रीकांत पहले भी अवध वॉरियर्स से ही खेलते थे। उभरते खिलाड़ी समीर वर्मा को मुंबई रॉकेट्स ने 52 लाख, जबकि अजय जयराम को नॉर्थ ईस्ट वॉरियर्स ने 45 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया।

महिला सिंगल्स में शीर्ष भारतीय शटलर सिंधू और साइना को उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी ने बढ़ी कीमतों के साथ अपनी टीम में बरकरार रखा। मौजूदा चैंपियन चेन्नई स्मैशर्स ने ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधू को 48.75 लाख रुपये में टीम में बनाए रखा। विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक और कोरिया सुपर सीरीज का खिताब जीतने वाली 22 वर्षीय सिंधू को पिछले साल नीलामी में 39 लाख रुपये में खरीदा था। साइना को अवध वॉरियर्स ने 41.25 लाख रुपये में टीम में बरकरार रखा, जबकि उनका पिछले साल आधार मूल्य 33 लाख रुपये था। पीबीएल का तीसरा सत्र 22 दिसंबर, 2017 से 14 जनवरी, 2018 तक चलेगा।

अन्य खिलाड़ियों में डबल्स खिलाड़ी भारत के सात्विक साईराज और कोरिया के ली यंग डाई और रूस के व्लादिमिर इवानोव को उनकी पुरानी टीमों ने बरकरार रखा और वे इस नीलामी का हिस्सा नहीं रहे। नियमों के मुताबिक, पुरानी टीम एक खिलाड़ी को अपनी टीम में बरकरार रख सकती है, जबकि नई टीम पीबीएल में पदार्पण करने वाले खिलाड़ियों में से ‘राइट टू मैच’ के आधार पर एक खिलाड़ी को चुन सकती है। हर फ्रेंचाइजी में 11 खिलाड़ी शामिल होंगे, जिसमें तीन महिला सहित पांच विदेशी खिलाड़ी होने चाहिए। प्रत्येक टीम 2.12 करोड़ रुपये खर्च कर सकती है। नीलामी की शुरुआत विश्व की नंबर एक महिला खिलाड़ी ताई जू यींग से हुई और उन्हें अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स ने 52 लाख रुपये में टीम के साथ जोड़ा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement