Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. पुलेला गोपीचंद, पंकज आडवाणी, और पूर्व हॉकी कप्तान धनराज पिल्लै ने कोरोना लडाई में दिया योगदान

पुलेला गोपीचंद, पंकज आडवाणी, और पूर्व हॉकी कप्तान धनराज पिल्लै ने कोरोना लडाई में दिया योगदान

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के चपेट में आने वाले की संख्या 4,000 को पार कर गयी है जबकि 120 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

Reported by: Bhasha
Updated : April 06, 2020 21:12 IST
Pullela Gopichand
Image Source : TWITTER Pullela Gopichand

मुंबई| भारतीय बैडमिंटन टीम के मुख्य कोच पुलेला गोपीचंद, स्नूकर एवं बिलियर्डस में कई बार के विश्व चैम्पियन पंकज आडवाणी, पूर्व हॉकी कप्तान धनराज पिल्लै ने कोविड-19 महामारी से देश की लडाई में वित्तीय मदद की। भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के चपेट में आने वाले की संख्या 4,000 को पार कर गयी है जबकि 120 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। आल इंग्लैंड बैडमिंटन टूर्नामेंट के पूर्व चैम्पियन गोपीचंद ने 26 लाख रुपये दान दिये जिसमें उन्होंने 15 लाख रुपये ‘पीएम केयर्स’ कोष जबकि पांच-पांच लाख रुपये आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्यों को दिये।

अपने-अपने खेलों में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले आडवाणी और पिल्लै ने ‘पीएम केयर्स’ कोष में पांच-पांच लाख रुपये का योगदान किया। स्नूकर और बिलियर्ड्स में 23 बार के इस विश्व चैम्पियन ने ट्वीट किया, ‘‘ एक बड़े कारण के लिए छोटा सा योगदान। ‘पीएम केयर्स’ कोष में पांच लाख रुपये का योगदान दिया। आइए जागरूकता, प्रेम, करुणा और मानवता की भलाई के लिए एकता की भावना का प्रसार करें। जय हिंद।’’

चार ओलंपिक और चार विश्व कप खेल चुके भारत के पूर्व कप्तान ने मुंबई से ‘भाषा’ से कहा ,‘यह सभी की जिम्मेदारी है कि ‘पीएम केयर्स’ फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना योगदान दे । मैंने ‘पीएम केयर्स’ फंड में पांच लाख रूपये दिये है और कल महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में तीन लाख रूपये दूंगा ।’’ उन्होंने कहा ,‘ संकट की इस घड़ी में हम सभी को अपनी ओर से योगदान देना चाहिये । मैं सुनील शेट्टी फाउंडेशन में भी दो लाख रूपये दे रहा हूं ।यह मेरी ओर से छोटा सा योगदान है ।’’

आई-लीग में भाग लेने वाली फुटबाल क्लब मिनरवा पंजाब ने भी पांच लाख रुपये का योगदान दिया। टीम ने ‘पीएम केयर्स’ में दो लाख जबकि पंजाब, हरियाणा एवं चंडीगढ़ (केन्द्र शासित) की सरकारों को एक-एक लाख रुपये का दान दिया। गोपीचंद, आडवाणी और पिल्लै से पहले पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, टेस्ट टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली , रोहित शर्मा, केदार जाधव, पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले, टेबल टेनिस खिलाड़ी जी साथियान भी इस खतरनाक बीमारी से लड़ाई के लिए योगदान कर चुके हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement