Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. लॉकडाउन के बाद ऑस्ट्रेलिया में फिर शुरू होगा पेशेवर टेनिस मुकाबला

लॉकडाउन के बाद ऑस्ट्रेलिया में फिर शुरू होगा पेशेवर टेनिस मुकाबला

पूर्व अमेरिकी ओपन चैंपियन सैम स्टोसुर कथित तौर पर इस सीरीज से जुड़ने के लिए तैयार हैं जो अगले हफ्ते से देश के अन्य शहरों में भी खेली जाएगी। 

Edited by: Bhasha
Published : June 24, 2020 14:14 IST
Professional tennis,  tennis, Australia, lockdown
Image Source : GETTY IMAGES tennis

ऑस्ट्रेलिया के टेनिस खिलाड़ियों को मार्च के बाद पहली बार इनामी राशि के लिए चुनौती पेश करने का मौका मिलेगा जब इस सप्ताहांत सिडनी में यूअीआर प्रो सीरीज शुरू होगी। इस सीरीज में शीर्ष रैंकिंग वाली ऐश बार्टी के हिस्सा लेने की संभावना नहीं है क्योंकि वह अभ्यास पर ध्यान लगा रही हैं। 

पूर्व अमेरिकी ओपन चैंपियन सैम स्टोसुर कथित तौर पर इस सीरीज से जुड़ने के लिए तैयार हैं जो अगले हफ्ते से देश के अन्य शहरों में भी खेली जाएगी। 

ऑस्ट्रेलिया के स्थानीय पुरुष और महिला खिलाड़ियों को इसमें प्रतिस्पर्धा का मौका मिलेगा और इसके अगस्त तक चलने की उम्मीद है। एलीट प्रतिस्पर्धी टेनिस अभी निलंबित है। 

अमेरिकी ओपन ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट 31 अगस्त से खाली स्टेडियम में शुरू होगा जबकि मई से स्थगित हो चुके फ्रेंच ओपन के 27 सितंबर से खेले जाने की उम्मीद है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement