इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज़ पर अब पहलवानी भी लीग में शामिल होने जा रही है। इस मौक़े पर भारत के लिए दो ओलम्पिक पदक (2008 में कांस्य, 2012 में रजत) जीत चुके सुशील कुमार ने इंडियाटीवी से ख़ास बातचीत की।
सुशील ने लीग का स्वागत तो किया लेकिन साथ ही भारतीय पहलवानों को आगाह किया कि वे ग्लैमर की चमक और पैसे की धमक में बहकर अपने मूल उद्देश्य से न भटकें।
भारतीय कुश्ती महासंघ और प्रो स्पोर्टिफाई ने सोमवार को पेशेवर कुश्ती लीग (पीडब्ल्यूएल) की शुरुआत की घोषणा की। इस लीग में देश और दुनिया के 60 से अधिक शीर्ष पहलवान हिस्सा लेंगे।
सुशील कुमार ने कहा कि लीग एक बहुत अच्छा कंसेप्ट जिससे भारतीय पहलवानों को फ़ायदा होगा ख़ासकर तब जबकि ओलंपिक नज़दीक हैं।
उन्होंने कहा कि लीग में ग्लैमर भी है और पैसा भी लेकिन हमें अपनी कुश्ती पर पूरा ध्यान देकर देश के लिए खेलने का सपना पूरा करना चाहिए।
फ्रेंचाइजी आधारित इस लीग को जीतने वाली टीम पुरस्कार राशि तीन करोड़ रुपये रखी गई है। इसके अलावा दो करोड़ रुपये विभिन्न स्तर पर खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार के तौर पर वितरित किए जाएंगे।
बातचीत का पूरा वीडियो देखें अगले पेज पर