चेन्नई। यूपी योद्धा ने सोमवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के रोचक मुकाबले में तमिल थलाइवाज को 37-32 से हरा दिया।
यूपी ने शुरू से ही मैच में अपनी पकड़ मजबूत रखी लेकिन दूसरे हाफ में थलाइवाज ने मजबूत वापसी की, हालांकि वो अपनी हार को टाल नहीं सकी और करीब आकर जीत से चूक गई।
यूपी की जीत का कारण उसका मजबूत डिफेंस रहा। विजेता टीम ने 10 टैकल अंक लिए जबकि थलाइवाज ने पांच टैकल अंक ही अपने खाते में डाले। अटैक में थलाइवाज की टीम आगे रही और उसने 23 रेड अंक हासिल किए तो वहीं यूपी ने 18 रेड अंक लिए। यूपी की जीत का एक और बड़ा कारण पांच अतिरिक्त अंक रहे।
थलाइवाज के लिए कप्तान अजय ठाकुर ने कुल 12 अंक लिए जिसमें नौ रेड अंक थे तो वहीं तीन बोनस अंक। प्रशांत कुमार राय ने यूपी के लिए सर्वाधिक आठ अंक हासिल किए जिसमें सात रेड अंक और एक बोनस अंक था। श्रीकांत जाधव ने चार रेड अंक और एक बोनस अंक के साथ कुल पांच अंक लिए।
यूपी ने पहले हाफ में लगातार 12 अंक लिए और थलाइवाज को खाता भी नहीं खोलने दिया। थलाइवाज ने प्रशांत की रेड को असफल करते हुए अपना खाता खोला। हालांकि पहले हाफ में थलाइवाज की टीम चार अंक ही ले पाई थी जबकि यूपी ने 18 अंक ले लिए थे।
दूसरे हाफ में थलाइवाज ने 28 अंक तो लिए लेकिन पहले हाफ में कम अंक होने के कारण वह जीत हासिल नहीं कर सकी।