Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. प्रो कबड्डी लीग 2019: कड़ी मेहनत के बाद भी नहीं जीत सकी यू-मुम्बा

प्रो कबड्डी लीग 2019: कड़ी मेहनत के बाद भी नहीं जीत सकी यू-मुम्बा

बेंगलुरू ने दूसरे हाफ में कुछ ही देर बाद स्कोर 21-14 कर लिया। इस बढ़त को उसने 26वें मिनट तक 28-17 तक पहुंचा दिया।

Reported by: IANS
Published : September 27, 2019 23:55 IST
U mumba
Image Source : PROKABADDILEAGUE.COM U mumba

जयपुर। यू-मुम्बा की टीम प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन में शुक्रवार को कड़ी मेहनत के बाद भी बेंगलुरू बुल्स को मात नहीं दे सकी। बेंगलुरू ने सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में मुम्बा को 35-33 से हराया।

पहले हाफ में बेंगलुरू ने 18-11 की बढ़त ले ली थी। दूसरे हाफ में मुम्बा ने अंत में अच्छी वापसी की लेकिन वह अंकों के अंतर को कम नहीं कर पाई।

बेंगलुरू ने दूसरे हाफ में कुछ ही देर बाद स्कोर 21-14 कर लिया। इस बढ़त को उसने 26वें मिनट तक 28-17 तक पहुंचा दिया।

यहां से मुम्बा ने अंक लेने शुरू किए। 33वें मिनट तक उसने स्कोर 24-31 कर लिया। मुम्बा के रेडरों के साथ उसका डिफेंस भी कड़ी मेहनत कर बेंगलुरू के रेडरों को सफल नहीं होने दे रहा था।

मैच में पांच मिनट का खेल बचा था और दोनों टीमों के बीच सिर्फ चार अंकों का अंतर रह गया था। मुम्बा ने लगातार अंक ले 31-33 स्कोर किया और लग रहा था कि वह मैच अपने नाम कर ले जाएगी बेंगलुरू के डिफेंस ने मुम्बा के अरमानों पर पानी फेर अपनी टीम को दो अंकों के अतंर से जीत दिलाई।

मुम्बा के लिए अभिषेक सिंह ने 10 और अतुल एम.एस ने नौ अंक लिए। बेंगलुरू के लिए उसके स्टार रेडर पवन सेहरावत ने 11 अंक लिए।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement