प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन में लीग को एक नया चैम्पियन मिलना तय है क्योंकि आज होने वाले फाइनल मुकाबले में दो ऐसी टीमों ने जगह बनाई हैं जो पहली बार खिताबी मुकाबला खेलेंगी। दबंग दिल्ली और बंगाल वॉरियर्स यहां के ट्रांस्टेडिया स्थित ईका एरेना में सातवें सीजन की ट्रॉफी उठाना चाहेंगी।
दोनों टीमें लीग चरण में शीर्ष-2 स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची थी। दिल्ली ने पहले सेमीफाइनल में एलिमिनेटर से आई मौजूदा विजेता बेंगलुरू बुल्स को मात दे पहली बार फाइनल में जगह बनाई थी जबकि बंगाल ने यू-मुम्बा को परास्त कर पहली बार खिताबी मुकाबले में कदम रखा।
यहां जानें मैच से जुड़ी अहम जानकारियां
बंगाल वारियर्स और दबंग दिल्ली के बीच प्रो कबड्डी लीग 2019 का फाइनल मैच कब खेला जाएगा?
बंगाल वारियर्स और दबंग दिल्ली के बीच प्रो कबड्डी लीग 2019 का फाइनल मैच 19 अक्टूबर, शनिवार को खेला जाएगा।
बंगाल वारियर्स और दबंग दिल्ली के बीच प्रो कबड्डी लीग 2019 का फाइनल मैच कहां खेला जाएगा?
बंगाल वारियर्स और दबंग दिल्ली के बीच प्रो कबड्डी लीग 2019 का फाइनल मैच ट्रांसस्टेडिया स्थित ईका एरेना स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जायेगा।
बंगाल वारियर्स और दबंग दिल्ली के बीच प्रो कबड्डी लीग 2019 का फाइनल मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समय के मुताबिक टीवी पर कितने बजे देख सकेंगे?
बंगाल वारियर्स और दबंग दिल्ली के बीच प्रो कबड्डी लीग 2019 का फाइनल मैच का लाइव प्रसारण शाम 8:00pm बजे से लाइव देख सकेंगे।
बंगाल वारियर्स और दबंग दिल्ली के बीच प्रो कबड्डी लीग 2019 का फाइनल मैच किस टीवी चैनल पर देख सकेंगे?
बंगाल वारियर्स और दबंग दिल्ली के बीच प्रो कबड्डी लीग 2019 का फाइनल मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स Star Sports 1, Star Sports 1 HD पर देख सकते हैं।
बंगाल वारियर्स और दबंग दिल्ली के बीच प्रो कबड्डी लीग 2019 के फाइनल मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
बंगाल वारियर्स और दबंग दिल्ली के बीच प्रो कबड्डी लीग 2019 के फाइनल मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं।